झज्जर : शहर के होटल व गेस्ट हाउसों में पुलिस की रेड, आधा दर्जन से अधिक पुरुष एवं महिलाएं पकड़ी

झज्जर : शहर के होटल व गेस्ट हाउसों में पुलिस की रेड, आधा दर्जन से अधिक पुरुष एवं महिलाएं पकड़ी
X
डीएसपी राहुल देव ने बताया कि पिछले कई दिनों में शहर के होटलों व गेस्ट हाउस में अनैतिक कार्य होने की शिकायतें मिल रही थी। इसी के चलते जब रेड की गई, तो वहां अनैतिक कार्यों की संलिप्तता पाई गई।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर : लोगों द्वारा की गई शहर के विभिन्न होटलों व गेस्ट हाउसों में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतों के चलते बृहस्पतिवार को जिला पुलिस द्वारा छापेमार कार्रवाई को अजांम देते हुए करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा गया है। डीएसपी राहुल देव के नेतृत्व में हुई इस छापेमार कार्रवाई के दौरान शहर के पुराना बस स्टैंड के सामने देशवाल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में स्थित दो गेस्ट हाउस और शहर के सोनीपत रोड स्थित होटल की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान संदिग्ध महिलाएं व पुरुष होटल व गेस्ट हाउस की छतों से अन्य छतों पर कूद कर भागने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए।

गेस्ट हाउस में पुलिस पहुंचने का आभास होने पर एक युवती तो गेस्ट हाउस की छत से दूसरी छत पर कूद कर छुप गई, जिसे बाद में सीढ़ी लगाकर वापिस ऊपर खींचा गया। इसी प्रकार, दो अन्य महिलाओं को भी पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठाते नजर आए। डीएसपी राहुल देव ने बताया कि पिछले कई दिनों में शहर के होटलों व गेस्ट हाउस में अनैतिक कार्य होने की शिकायतें मिल रही थी। इसी के चलते जब रेड की गई, तो वहां अनैतिक कार्यों की संलिप्तता पाई गई। उन्होंने बताया कि रेड के दौरान काबू किए गए पुरुषों एवं महिलाओं को स्थानीय पुलिस के हवाले के कर दिया गया है। इस संबंध में होटल व गेस्ट हाउस के संचालकों के खिलाफ भी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Tags

Next Story