Gangsters के ठिकानों पर Police के ताबड़तोड़ छापे : अनेक हथियार बरामद, 45 टीमों ने की कार्रवाई

- 400 से ज्यादा पुलिस कर्मियों ने 50 से अधिक संदिग्ध ठिकानों पर मारे छापे
- छापेमारी व सर्च आपरेशन में 73 कारतूस, 9 मैगजीन सहित नाजायज पिस्टल बरामद
- पुलिस ने हांसी व सिरसा में विभिन्न स्थानों पर चलाया अभियान
Hisar : एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देशन में संगठित अपराध और गैंगस्टर्स (Gangsters) के खिलाफ चलाए जा रहे हिसार रेंज में विशेष अभियान के तहत जिला हांसी व सिरसा पुलिस ने अपराधिक प्रवृति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। उक्त जिलों के गैंगस्टर्स, उनके गुर्गों व अपराधियों को पनाह व सहयोग देने वाले लोगों के ठिकाने पर एक साथ छापामारी कर गहन सर्च आपरेशन चलाया गया। इससे पहले जिला हिसार व फतेहाबाद में संदिग्धों के ठिकानों पर छापामारी की जा चुकी है।
योजनाबद्ध तरीके से एकाएक छापेमारी व सर्च आपरेशन (search operation) के दौरान अपराधियों व उनके गुर्गों को संभलने का अवसर नहीं मिला। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई स्थानों पर नाजायज असला व काफी संख्या में कारतूस, ड्रग्स व संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए। विशेष आपरेशन के तहत शुक्रवार अल सुबह शुरु हुई कार्रवाई को पूरी तरह से गुप्त रखा गया व एक साथ चिन्हित सभी ठिकानों पर रेड की गई।
यह भी पढ़ें : अवैध ढाबों पर चला बुल्डोजर, नेशनल हाइवे पर जिला नगर योजनाकार ने की कार्रवाई
हांसी पुलिस जिला में ये रहे निशाने पर
हांसी में इस अभियान के तहत पुलिस ने गैंगस्टर्स विनोद काना, अजीत पहलवान थुराना, दलजीत सिसाय, जितेन्द्र जोगी गैंग व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर एकाएक 200 पुलिस कर्मचारियों की 24 टीमों ने रेड की। रेड के दौरान टीम ने उक्त गैंगस्टर्स के ठिकानों से नौ मैगजीन, छह कारतूस, दो खाली खोल बरामद किए। टीम ने छापामारी व सर्च अभियान के तहत 8.5 ग्राम अफीम के साथ उनके ठिकाने से 42 मोबाइल फोन, बैंक की 11 पासबुक, 32 एटीएम कार्ड सहित चार पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कुछ अन्य दस्तावेज भी बरामद कर कब्जे में लिए। बरामद दस्तावेजों की जांच की जाएगी। पुलिस ने हांसी में दो केस शस्त्र अधिनियम व एक एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया।
सिरसा जिले में इनको खंगाला गया
जिला सिरसा में 200 पुलिस कर्मचारियों की 20 टीमों ने जिले के 24 संदिग्ध ठिकानों पर रेड की। एकाएक छापेमारी व सर्च के दौरान लूट के मामले में वांछित आरोपी विकास उर्फ विक्की वासी खारियां को गिरफ्तार किया। वहीं देसू खुर्द निवासी जग्गा उर्फ जसी को अवैध पिस्टल व 59 कारतूस सहित मौके पर काबू किया। आरोपित के घर से 40 लिटर अवैध शराब भी बरामद हुई। आरोपित अवतार वासी रोडी के घर पर तलाशी के दौरान छह जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स व एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्सज किया गया।
गैंगस्टर्स का नेटवर्क तोड़ने तक जारी रहेगा मिशन : एडीजीपी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने कहा कि हिसार रेंज में अपराधिक गतिविधियों में वांछित व संदिग्ध लोगों की तलाश में विशेष छापेमारी व सर्च अभियान चलाया जा रहा है। गैंगस्टर्स का नेटवर्क तोड़ने व उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए रेंज पुलिस प्रतिबद्ध है। मिशन पूरा होने तक विशेष छापेमारी व सर्च अभियान जारी रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS