यमुनानगर : नशा तस्करों से पुलिस ने बरामद की प्रतिबंधित दवाइयों की खेप

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
उत्तर प्रदेश से मोटरसाइकिल पर हजारों रुपये की प्रतिबंधित दवाइयों की खेप लेकर जिले में प्रवेश कर रहे दो नशातस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों के चार सौ कैप्सूल व 520 टेबलेट बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों से महत्वपूण जानकारियां मिलने की उम्मीद है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की ओर से दो युवक ताजेवाला से होते हुए जिला में प्रवेश करेंगे। सूचना मिलते ही एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी जोगिंद्र सिंह ने सब इंस्पेक्टर राजकुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच के लिए ड्टोजा। टीम ने ताजेवाला के नजदीक नाकाबंदी करके वाहनों की जांच शुरु कर दी। कुछ देर बाद एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को उत्तर प्रदेश की ओर से दो युवकों को मोटरसाइकिल पर आते हुए देखा। टीम ने तुरंत मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को रोकने का इशारा किया। मगर वह दोनों युवक सामने पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। जांज टीम ने तुरंत आरोपितों का पीछा कर उन्हें कुछ दूर से पकड़ लिया। इस दौरान मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं छछरौली के बीडीपीओ जोगेश कुमार व ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को बुलाया गया। जिसके बाद दोनों आरोपितों की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान आरोपितों से प्रतिबंधित दवाई प्रोवन सपास के 400 कैप्सूल व अलप्रसेव दवाई की 520 टेबलेट बरामद हुई। बताया गया है कि आरोपितों से बरामद की गई दवाइयों की कीमत बाजार में हजारों रुपये में है। पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों की खेप को कब्जे में लेकर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव सैद मोहम्मदपुर गढ़ निवासी प्रेम प्रकाश व ललित के नाम से हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया।
-आरोपितों से अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद
मामले की जांच कर रहे पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों से पता लगाया जाएगा कि वह प्रतिबंधित दवाइयां कहां से लेकर आते हैं और किसे सप्लाई करते हैं। इसके अलावा भी आरोपितों से महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS