पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा : Panchkula Police ने फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे चार और आरोपितों को गिरफ्तार किया, अभी तक 17 पर कार्रवाई

पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा : Panchkula Police ने फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे चार और आरोपितों को गिरफ्तार किया, अभी तक 17 पर कार्रवाई
X
गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह निवासी हिसार, राहुल निवासी हिसार, नवीन निवासी झज्जर और विकास निवासी सोनीपत के रूप में हुई है

हरियाणा पुलिस की महिला औऱ पुरुष भर्ती में फर्जीवाड़ा कर भर्ती होने वालों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। बीती रात भी पंचकूला पुलिस ने चार अन्य गिरफ्तारी की है, अब तक पूरे मामले में 17 गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

बीती शाम को सेक्टर-5 पंचकूला के परेड ग्राउंड में फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे चार उम्मीदवारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह निवासी हिसार, राहुल निवासी हिसार, नवीन निवासी झज्जर और विकास निवासी सोनीपत के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट के लिए शुक्रवार को 286 उम्मीदवार आए थे। इसमें दुर्गा शक्ति, कमांडो और महिला कांस्टेबल की भर्ती के लिए बुलाया गया था। चारों आरोपियों को फिजिकल टेस्ट देने से पहले फिगर प्रिंट मिलाए गए। लेकिन फिगर प्रिंट नहीं मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को थाने ले आयी।एसीपी विजय नेहरा ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि उनकी जगह लिखित परीक्षा अन्य लोगों ने दी है। पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दूसरे के स्थआन पर परीक्षा देने वाले आरोपियों की तलाश के लिए जल्द ही टीमें हिसार सहित अन्य जगह भेजी जाएगी।

फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे चार उम्मीदवारों को बीती शाम शुक्रवार को पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह निवासी हिसार, राहुल निवासी हिसार, नवीन कुमार निवासी झज्जर और विकास निवासी सोनीपत के रूप में हुई है।

Tags

Next Story