फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर मोबाइल सिम खरीदने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज

फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर मोबाइल सिम खरीदने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज
X
फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर मोबाइल सिम खरीदने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस पुलिस ने वोडाफोन - आइडिया के नोडल अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दर्ज किया है

बराड़ा। फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर मोबाइल सिम खरीदने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस पुलिस ने वोडाफोन - आइडिया के नोडल अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दर्ज किया है। कंपनी के नोडल अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी कि तीन लोगों ने सिम लेने के लिये अपने फर्जी दस्तावेज जमा करवाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार वोडाफोन - आइडिया के नोडल अधिकारी ( हरियाणा ) हुसैन ने शिकायत में बताया कि फरवरी 2022 में मोबाइल कनेक्शन कस्टमर को जारी किए थे।

लेकिन डीओटी एजेंसी ने कस्टमर द्वारा दिए गए एप्लिकेशन फॉर्म की जांच करने पर पाया कि उक्त कनेक्शन बिना नर्धिारित नियमों का पालन किए जारी किए गए हैं । नोडल अधिकारी ने कहा कि कंपनी हर माह ऑडिट करती है । जब उन्हें लगता है कि कस्टमर के दस्तावेज सही नहीं है तो वे पहले कस्टमर से संपर्क करते हैं, अगर कस्टमर से संपर्क नहीं होता को वे नंबर को बंद कर देते हैं और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार उसकी जानकारी पुलिस को देते हैं । इनकी जानकारी उन्होंने पुलिस को सौंपी थी। कंपनी द्वारा उनके नंबर भी बंद कर दिए गए थे । बराड़ा पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर तीनो आरोपियों मनीष कुमार , निशांत कुमार और मनोज कुमार के खिलाफ धारा 420 , 468 और 471 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Tags

Next Story