भ्रूण दबाने की सूचना पर टीम लेकर दौड़ी पुलिस, खुदवा डाली जमीन, पर मिला कुछ ऐसा कि हो गई जगहंसाई

हरिभूमि न्यूज : सिरसा
सिरसा में कंगनपुर रोड पर केवी स्कूल के समीप रहने वाले पड़ोसियों ने सोमवार को पुलिस को भ्रूण दबाए जाने की शिकायत दे दी। शिकायत मिलने के बाद प्रशासन की ओर से डबवाली के तहसीलदार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तहसीलदार भुवनेश परूथी व सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे। पर मौके पर गड्ढा खोदने पर भ्रूण की जगह कुत्ते के बच्चे निकले। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि रात को एक व्यक्ति व महिला स्कूटी पर सवार होकर आए थे।
उन्होंने गोद में कुछ लिया हुआ था और उसे यहां गड्ढा खोदकर दबाकर गए हैं। इसके बाद ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तहसीलदार भुवनेश परूथी की मौजूदगी में गड्ढा खोदा गया। गड्ढा से मानव भ्रूण के स्थान पर कुत्ते के बच्चे निकले। मौके पर मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई। इसके बाद कुत्ते के बच्चों को जमीन में दबा दिया गया। सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि अनिल कुमार ने कंट्रोल रूम में सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस मौके पहुंची।
ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। इसके बाद खुदाई करवाई गई। खुदाई में कुत्ते के बच्चे मिले हैं। पालतू कुत्ते के बच्चे हो सकते हैं जिनकी किसी बीमारी से मौत हुई होगी। इसलिए लोग यहां आकर दबा गए। वहीं ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भुवनेश परूथी ने कहा कि सूचना मिलने पर वे पहुंचे थे। यहां कुत्ते के बच्चे मिले हैं। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं बनती। बाकी पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी। भ्रूण होने की सूचना मात्र अफवाह थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS