Sonipat : झोटा चोरी के आरोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, भागकर बचाई जान

Sonipat : झोटा चोरी के आरोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, भागकर बचाई जान
X
पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह हंगामा करते रहे। पुलिस को वहां से वापस लौटना पड़ा। पुलिस ने उनके खिलाफ मारपीट व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

सदर थाना क्षेत्र के गांव ककरोई में झोटा चोरी करने की वारदात में शामिल आरोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप का मामला सामने आया हैं। झगड़े में आरोपितों ने पुलिस कर्मी की वर्दी को फाड़ दिया। जिस पर कर्मियों ने खेतों की तरफ भागकर जान बचाई। आरोप है कि इस दौरान पुलिस पर कुत्ता व गाय को छोड़ दिया। जिनसे पुलिस कर्मियों ने मुश्किल से बचाव किया। बाद में थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह हंगामा करते रहे। पुलिस को वहां से वापस लौटना पड़ा। पुलिस ने उनके खिलाफ मारपीट व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

एएसआई उदय सिंह ने सदर थाना पुलिस को बताया कि वह वीरवार रात को एचसी देवेंद्र के साथ गांव ककरोई में मार्च माह में दर्ज चोरी के मामले में आरोपित प्रदीप उर्फ सीएम को पकड़ने गए थे। उन्होंने प्रदीप के घर के बाहर खड़ा होकर आवाज दी तो उसने दरवाजा खोल दिया। उसने दरवाजा खोलते ही पुलिस को पहचान लिया और आवाज देकर अपने परिजनों व पड़ोसियों को बुला लिया। उसने पुलिस के साथ हाथपाई शुरू कर दी। उनके समझने के बाद भी वह नहीं माने और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान मारपीट के साथ डंडे से भी हमला किया गया। इस दौरान उन्हें चोट भी लग गई। चोट लगने के बावजूद आरोपितों ने फिर से हमला कर मारपीट की। जिस पर उन्होंने खेतों की तरफ भागकर जान बचाई। उन्होंने खेत में जाकर भी मारपीट की और देवेंद्र की वर्दी फाड़ दी।

उन्होंने पुलिस टीम को सूचित किया। जिस पर सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी लोगों को समझाने का प्रयास किया। उसके बावजूद फिर से उग्र रूप धारण करने के चलते पुलिस टीम वापस लौट आई। जिसके बाद एएसआई उदय व हवलदार देवेंद्र का मेडिकल कराया गया। पुलिस ने उदय सिंह के बयान पर प्रदीप उर्फ सीएम, धर्मबीर, धर्मबीर के बेटे टीनू व काला तथा पत्नी बाला, प्रदीप के भाई ब्रहमजीत व उसकी पत्नी तथा प्रदीप की पत्नी व दो अन्य महिलाओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिजनों ने पुलिस टीम पर गाय, पालतू कुत्ता छोड़ दिया

पशु धन चोरी करने की वारदात में आरोपित को पुलिस पकड़ने के लिए गई थी। जहां परिजनों व आरोपित ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसके बाद आरोपितों ने पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ दी। परिजनों ने पुलिस टीम पर गाय, पालतू कुत्ता छोड़ दिया। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं। जल्द आरोपितों को काबू कर लिया जायेगा।- सुनील कुमार, प्रभारी सदर थाना।

Tags

Next Story