पुलिस टीमों ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए चलाया सर्च ऑपरेशन

सिरसा। नशा तस्करों की कमर तोडऩे के लिए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी मोर्चा संभाल लिया है। एनसीबी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव की अगुवाई में पूरे हरियाणा में विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने सिरसा की जेजे कॉलोनी क्षेत्र में सुबह 6 बजे नशा तस्करों के घर धावा बोला। इस तलाशी अभियान में उन घरों की तलाशी ली गई जो संदिग्ध नशा तस्कर है।
आईपीएस दीपक कुमार के साथ हिसार रेंज के डीएसपी प्रदीप यादव और सिरसा यूनिट के साथ हिसार, फतेहाबाद, जींद यूनिट के साथ, शहर थाना प्रभारी सिरसा और जेजे कालोनी इंचार्ज पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। चिन्हित घरों की तलाशी ली गई जिनके ऊपर पहले से मुकदमे दर्ज हैं। इस सर्च अभियान में लगभग 100 पुलिस कर्मचारी व महिला पुलिस कर्मचारी शामिल थे। लगभग दो दर्जन नशा तस्करो के घरों को चिन्हित करके सभी घरों में नशा तस्करो के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया।
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा से सिरसा यूनिट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार के साथ संपूर्ण एनसीबी की अन्य टीमों के साथ जिला सिरसा की स्थानीय पुलिस टीम का भी सहयोग लिया गया। लगभग 100 पुलिसकर्मियों की 8 यूनिट बनाई गई, जिसमें सुबह 6 बजे ही चिन्हित घरों में पहुंचकर घरों के दरवाजे खुलवाए। एनसीबी पार्टी ने तुरन्त डॉग की मदद से घरों में तलाशी लेनी शुरू कर दी। एनसीबी के इस सर्च अभियान में कोई भी मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ। आईपीएस दीपक कुमार ने बताया की नशीले पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिऐ विशेष अभियान चलाया गया हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS