पुलिस सख्ती से आएगी पेश : गाड़ी ड्राइव के दौरान मोबाइल यूज, शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों के Driving Licence होंगे रद्द

कैथल : एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार जिला कैथल में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। ट्रैफिक एसएचओ मुख्तैयार सिंह की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की अलग -अलग टीम बना कर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान काटे जा रहे है तथा साथ साथ आमजन को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारे भी जागरूक किया जा रहा है।
जुलाई माह के दौरान भी यातायात पुलिस ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करने वालो से काफी सख्ती से पेश आई। पुलिस पीआरओ प्रदीप नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करने के मामले में 29 इम्पाउंड व्हीकलों सहित 3699 चालान किए गए। जुलाई माह के दौरान पुलिस द्वारा चालको से 23 लाख 92 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस द्वारा मुख्य रुप से बिना हेलमेट के 170, ओवर स्पीड के 107, बिना सीट बैल्ट के 82, शराब पीकर ड्राइविंग के 11, ड्राइविंग करते समय मोबाइल प्रयोग के 9 तथा अडंर-एज के 4 चालान किए गए है, उपरोक्त सभी चालान आमजन के जानमाल की सुरक्षा के है।
बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकालकर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वाले तथा मोडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट पर पुलिस पैनी नजर रखते हुए बुलेट के 68 चालान किए गए है। पुलिस द्वारा इस प्रकार की मोटरसाइकिलों पर निरंतर पैनी नजर रखने कारण अब सडक़ पर साइलेंसर की मार्फत पटाखे की आवाज निकालने अथवा मोडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट बाइकों में भारी गिरावट आई है जिससे नागरिकों व कालोनी वासियों ने भी राहत की सांस ली है।
एसपी मकसूद अहमद ने कहा कि आमजन वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही बरतते है जिस लापरवाही की वजह से हम खुद को दूसरों को और अपने परिवार के साथ धोखा करते है जिससे कि जान माल का नुकसान भी होता है। एसपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य चालान काटने का नहीं है बल्कि आमजन की जिंदगी बचाना है। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि भविष्य में भी यातायात नियमो की अवेहलना करने वालो से पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS