सोनीपत के इन दस बदमाशों पर पुलिस ने रखा इनाम, सूचना देने वाले को मिलेंगे हजारों रुपये

सोनीपत के इन दस बदमाशों पर पुलिस ने रखा इनाम, सूचना देने वाले को मिलेंगे हजारों रुपये
X
बदमाशों का पता बताने वाले की पहचान गुप्त रखेगी पुलिस, जानकारी देने के लिए नंबर जारी किए गए हैं।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

जिले में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर भूमिगत हुए बदमाशों को पुलिस पता नहीं लग पाई हैं। जिले में दस बदमाश ऐसे हैं जिनका पुलिस को पता बताने पर आपको पांच हजार रुपये का इनाम मिलेगा। जानकारी देने वाले का पता व पहचान गुप्त रखी जाएगी। जिले में ऐसे दस बदमाशों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम पुलिस विभाग की तरफ से रखा गया है। वहीं कुछ बदमाशों की ईनामी राशि बढ़ाने की भी तैयारी चल रही है।

पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह ने बताया कि कई शातिर बदमाश पुलिस के लिए सिरदर्द बने हैं। वह आपराधि वारदातों को अंजाम देकर भाग जाते हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए आमजन का सहयोग लेने की तैयारी की है। इसके चलते बदमाशों की सटीक जानकारी देने वालों को प्रति बदमाश के हिसाब से पांच हजार रुपये का ईनाम दिया जाएगा। उनकी पहचार हर हाल में गुप्त रखी जाएगी। ये इनामी बदमाश हत्या, जानलेवा हमला, आत्महत्या के लिए विवश करना, अपहरण, लूट और चोरी जैसी घटनाओं में वांछित और सक्रिय हैं।

ये बदमाश हुए पांच हजारी

- मनप्रीत उर्फ गोलू पुत्र रामसिंह निवासी दोदवा

- हर्ष उर्फ चिल्ला पुत्र भूपसिंह निवासी रिंढाणा

- नवप्रीत उर्फ अमन पुत्र गुरदेव निवासी वजीर भुल्लार जिला अमृतसर पंजाब

- सज्जन उर्फ काला पुत्र सतबीर निवासी बनवासा

- राजीव पुत्र राजू निवासी नारनौल जिला महेन्द्रगढ़

- विशाल पुत्र आदित्य निवासी जेपी कालोनी रोहतक

- रोहित पुत्र राकेश निवासी गोपालपुर

- सतबीर उर्फ सोनू पुत्र ईश्वर निवासी कुराड़

- संदीप उर्फ पीपा पुत्र सतबीर निवासी लल्हेड़ी खुर्द

- टिन्कू पुत्र सोमदास निवासी बवाली जिला बागपत उत्तर प्रदेश व हाल निवासी शहजादपुर जिला सोनीपत के रहने वाले है।

पुलिस का सहयोग करें

बदमाशों का पता लगाने में पुलिस का सहयोग करें। बदमाशों का पता बताने वाले की पहचान व जानकारी गुप्त रखी जायेगी। उसका ईनाम उसे दे दिया जायेगा। पुलिस टीमें बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं। -जश्नदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनीपत।


Tags

Next Story