शराब तस्करी में जेल जा चुके तस्करों पर शिकंजा कसेगी पुलिस

शराब तस्करी में जेल जा चुके तस्करों पर शिकंजा कसेगी पुलिस
X
थानों में तस्करों का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है। तस्करों पर एक्साइज एक्ट के साथ साथ लॉकडाउन की धाराएं दर्ज की जाएंगी। एसपी राहुल शर्मा ने सभी डीएसपी, थाना प्रभारियों समेत राइडर पीसीआर को सख्त आदेश जारी किए गए हैं।

विजय अहलावत: रोहतक

लॉकडाउन में धड़ल्ले से गली मोहल्लों में दो गुणा दामों पर शराब बेच रहे तस्कर पुलिस के निशाने पर हैं। शराब तस्करी में जेल जा चुके तस्करों की लिस्ट तैयार की जा रही है। उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए थानों की पुलिस के अलावा सीआईए और एवीटी की टीमें गठित की गई हैं। थानों में तस्करों का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है। तस्करों पर एक्साइज एक्ट के साथ साथ लॉकडाउन की धाराएं दर्ज की जाएंगी। एसपी राहुल शर्मा ने सभी डीएसपी, थाना प्रभारियों समेत राइडर पीसीआर को सख्त आदेश जारी किए गए हैं।

एसएचओ को जारी आदेशों में एसपी की तरफ से कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी बढ़ने की सूचनाएं मिल रही हैं। जिन पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। इसलिए सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, राइडर और पीसीआर पर तैनात कर्मचारी अपने क्षेत्र में गश्त कर यह सुनिश्चित करेंगे कि शराब की तस्करी नहीं हो रही है। इसके अलावा पहले शराब तस्करी में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके तस्करों का डाटा खंगाला जाए। जिसे जल्द से जल्द डीएसपी को भेजा जाएगा। जमानत पर जेल से बाहर आ चुके तस्करों की गतिविधियों पर नजर रख कर अपराध करने पर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। तस्करी के क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और सख्त कार्रवाई की जाए। हाल ही में पुलिस ने तस्करी की सूचनाएं मिलने के बाद उनके क्षेत्रों में कैमरे लगवाने की योजना शुरू की थी। जिससे शराब तस्करों में हड़कम्प मचा हुआ है।

ग्रामीण क्षेत्राें में तस्करी बढ़ी

शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी शराब की तस्करी बढ़ी है। गांवों में शराब बेचने के धंधें में युवाओं की संख्या बढ़ी है। किरयाना, सब्जी, फल बेचने का काम करने वाले लोग भी शराब तस्करी से जुड़ने लगे हैं। जिन पर कार्रवाई की जा रही है। लॉकडाउन की वजह से शराब ठेके बंद होने का तस्कर फायदा उठा रहे हैं।

गतिविधियों पर नजर रख जा रही

शराब तस्करी के मामलों में जेल जा चुके तस्करों की लिस्ट तैयार की जा रही है। पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। एसपी राहुल शर्मा ने सभी थानों की पुलिस से तस्करों का रिकार्ड मांगा है। आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।- गोरखपाल राणा, डीएसपी हेडक्वाटर।

Tags

Next Story