खाकी पर फिर दाग : पुलिसकर्मी ने तीन युवकों को होमगार्ड लगाने के नाम पर लगाई हजारों रुपये की चपत, पढ़ें पूरा मामला

बहादुरगढ़ : मुसीबत में पड़ने पर आम नागरिक बेहद विश्वास के साथ पुलिस की तरफ देखते हैं, लेकिन कुछ कर्मचारी अपनी हरकतों से इस भरोसे को आघात पहुंचाते हैं। बहादुरगढ़ में खाकी को दाग लगाता एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक पुलिसकर्मी ने तीन युवकों को होमगार्ड लगाने के नाम पर हजारों रुपये की चपत लगा दी। युवक होमगार्ड तो बन नहीं सके, उनकी प्राइवेट जॉब चली गई। अब रुपये वापसी के लिए गुहार लगा रहे हैं। अदालत में गुहार लगाने के बाद अब इस संबंध में सिटी थाने में केस दर्ज हो पाया है। पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।
वारदात बालोर के निवासी शेखर, छोटूराम नगर के निवासी नवीन और मंदोला (चरखी दादरी) के निवासी रवि के साथ हुई है। जानकारी के अनुसार, ये तीनों एक-दूसरे के परिचित हैं। तीनों प्राइवेट जॉब करते थे। कुछ समय पहले ये पुलिस कर्मी प्रदीप के संपर्क में आया। उस दौरान प्रदीप यहां कोर्ट परिसर में कार्यरत था। प्रदीप बिरोहड़ गांव का निवासी है। तब यहां बहादुरगढ़ शहर में ही रहता था। प्रदीप ने इनसे कहा कि वह उन्हें होमगार्ड में पक्की नौकरी लगवा देगा। उसकी अधिकारियों से जानकारी है। होमगार्ड लगते ही 23 हजार रुपये वेतन मिलेगा, लेकिन इसके लिए प्रत्येक का 60 हजार रुपये के हिसाब से खर्च आएगा। तीनों युवक उसके झांसे में आ गए। शेखर से 14 मई को 23 हजार 675, 15 मई को नवीन से 30 हजार और 19 मई को रवि से 31 हजार रुपये ले लिए। इस तरह से तीनों से कुल 84 हजार 675 रुपये ले लिए। बाकी रुपये जॉइनिंग के बाद देने तय हुए।
इस तरह से होमगार्ड बनने के चक्कर में तीनों की प्राइवेट नॉकरी चली गई। इंतजार करते रहे लेकिन होमगार्ड में नौकरी नहीं लगी। इस दौरान प्रदीप की बदली हो गई। काफी इंतजार करने के बाद इन्होंने से प्रदीप से संपर्क किया तो कहने लगा कि तुम बेफिक्र रहो। अभी मैं करनाल में हूं, तुम्हारी नौकरी का पक्का इंतजाम कर रहा हूं। फिर इस तरह से टरकाता रहा और अब फोन उठाने भी बंद कर दिए। युवकों का कहना है कि प्रदीप के झांसे की वजह से उनकी प्राइवेट नौकरी चली गई। उन्होंने ब्याज पर लाकर रुपये दिए थे। इस संबंध में पीड़ितों ने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर अब सिटी थाने में इस संबंध में केस दर्ज हो पाया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS