पंजाब विधानसभा में पारित किए गए बिल पर सियासी हमले शुरू, पहले गृहमंत्री ने ही कस दिया तंज

चंडीगढ़। हरियाणा के गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज (Anil Vij) ने पंजाब विधानसभा में पारित किए गए बिल को संघीय ढांचे पर हमला बताया है। उन्होंने कहा कि किसानों और कृषि बिल के नाम पर सियासत करने वाले कांग्रेसियों ने हमेशा ही देश को तोड़ने की राजनीति की है।
चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान विज ने कहा कि देश के अंदर अगर राज्य ऊपरी सदन राज्यसभा और लोकसभा में बनने वाले कानून के विरुद्ध इस तरह से सियासी ड्रामा कर बिल पारित करने लगे तो लोकतांत्रिक व संवैधानिक व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो जाएगी।
कोरोना वैक्सीन की बिहार में घोषणा पर बोले अनिल विज
बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज का कहना है कि कोरोना (Corona) वैक्सीन को लेकर घोषणा करने में कोई बुराई नहीं है हर पार्टी अपना घोषणा पत्र पेश करती है। इस समय सबसे बड़ी चुनौती कोविड-19 है जिससे निपटने के लिए बिहार भाजपा इकाई ने फ्री वैक्सीन का वायदा किया है।
विज ने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है, अब से पहले भी लोग साइकिल लैपटॉप और तमाम तरह के प्रलोभन देते रहे हैं। लेकिन इस समय कोरोना की चुनौती और लोगों को अपने जीवन के लिए वैक्सीन की जरूरत है अगर कोई सरकार या पार्टी अपने डॉक्यूमेंट विजन में किसी प्रकार की घोषणा करती है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS