नगर निगमों के चुनाव में भाग्य आजमाने की तैयारी में सियासी दिग्गज

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
प्रदेश में होने वाले तीन नगर निगमों के चुनावों को लेकर अब तीनों शहरों में सियासत तेज हो गई है। इन तीनों ही सीटों पर नियुक्त किए गए प्रभारियों के सामने वार्ड से लेकर मेयर पद के लिए टिकट के चाहने वाले बहुत लंबी फेहरिस्त होती जा रही है।
खासतौर पर सत्ताधारी दल भाजपा को दावेदार ज्यादा होने के कारण इस बार बेहद सोच समझकर टिकटों का फैसला करना होगा। राजधानी चंडीगढ़ से सटे पंचकूला नगर निगम के लिए भी मारामारी है। यहां पर मेयर पद के लिए भाजपा के पास 17 दिग्गजों ने आवेदन दे दिए हैं। कमोबेश यही हालात अंबाला शहर व सोनीपत नगर निगम के लिए बने हुए हैं। भाजपा व कांग्रेस दोनों ही जगह पर उम्मीदवारों की फेहरिस्त लंबी है।
खास बात यह है कि मेयर अंबाला शहर निगम की बात करें, तो 98 आवेदन पार्षदों के लिए 20 वार्डों में भाजपा प्रभारी के पास में आ चुके हैं। एक दर्जन आवेदन मेयर पद के लिए मिल चुके है, आने वाले दिनों में इनकी संख्या में और भी इजाफा होने की उम्मीद है। उधर, अंबाला शहर में पुराने कांग्रेसियों की ओऱ से इस सीट पर अपना मेयर बनाने के लिए अच्छी खासी मशक्कत की जा रही है।
सोनीपत नगर निगम के लिए की जाए, तो पहली बार नवगठित निगम का चुनाव होने जा रहा है। इस संबंध में सीएम के पूर्व मीडिया एड़वाइजर और वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन का कहना है कि पार्टी में टिकट चाहने वालों की अच्छी खासी संख्या है। प्रभारी और संगठन सभी नामों पर विचार करेगा। सोनीपत शहर में बीस वार्ड हैं। वार्डों के लिए अभी तक 55 लोगों ने आवेदन कर दिया है। जबकि महापौर बनने की लाइन में 13 लोगों ने अपने आवेदन दिए हैं। पूर्व मंत्री अनिल ठक्कर, पूर्व विधायक रहे देवीदास के पोते ने भी आवेदन दिया है। इसके अलावा भी कईं प्रमुख नाम हैं। पंचूकला और अंबाला में भी कईं इस तरह के दिग्गज लोग मैदान में उतरने पर विचार कर रहे हैं, जो पूर्व में विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार रहे हैं।
पूर्व मंत्री विनोद शर्मा की धर्म पत्नी भी उतरेंगी मैदान में
पूर्व मंत्री व अंबाला शहर सीट से विधायक रह चुके विनोद शर्मा की धर्म पत्नी शक्तिरानी शर्मा भी चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। उधर, दूसरी ओर एक दौर में पूर्व मंत्री शर्मा के करीबी रहे दिलीप चावला वहां पर अपनी पत्नी अमीशा चावला को मेयर के लिए चुनाव मैदान में उतारने का एलान कर अभियान का श्रीगणेश भी कर चुके है, खास बात यह है कि चावला अब हरियाणा डैमोक्रेटिक फ्रंट के बैनर तले पत्नी को खड़ा करने जा रहे हैं. जिसका गठन पूर्व कांग्रेसी दिग्गज व कांग्रेस के असंतुष्ट चौधरी निर्मल सिंह व उनकी बेटी ने किया है। कुल मिलाकर पूर्व मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी अंबाला शहर मैदान में उतरीं बेहद ही रोचक मुकाबला वहां पर होने जा रहा है।
पीसीसी अध्यक्ष सैलजा के यहां पर भी भी़ड़
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहीं कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस आफिस में बातचीत के दौरान साफ कर दिया था कि तीनों शहरों में निगमों के लिए प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं। उन शहरों में प्रभारी को ही अपने आवेदन देने होंगे। सैलजा ने निगमों में मेयर व पार्षद के लिए सिंबल पर चुनाव लड़ने व शनिवार को यह भी साफ कर दिया है कि रेवाड़ी नगर परिषद का चुनाव भी कांग्रेसी नेताओं ने फैसला कर लिया है कि सिंबल पर ही लड़ेंगे। तीनों शहरों में मेयर और पार्षदों के लिए चुनाव लड़ने वालों ने भी टिकट की तिकड़म भिड़ाने की शुरुआत कर दी है, हालांकि सैलजा ने साफ कर दिया है कि तीनों निगमों में प्रभारी, निरीक्षक और संगठन सभी मिलकर सारी फीडबैक देखने के बाद ही कोई अंतिम फैसला लेंगे। अभी सभी को अपने अपने आवेदन करने होंगे। इसके लिए प्रदेशाध्यक्ष सैलजा ने तीन से चार दिनों के अंदर अपने अपने शहर में स्थित दफ्तरों में देने के लिए कहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS