जिला परिषद चेयरमैन चुनाव : चरखी दादरी जिले में बढ़ी सियासी गर्माहट, सीएम के समक्ष छह जिला पार्षदों की परेड

जिला परिषद चेयरमैन चुनाव : चरखी दादरी जिले में बढ़ी सियासी गर्माहट, सीएम के समक्ष छह जिला पार्षदों की परेड
X
जिला परिषद के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के लिए चुनाव 18 जनवरी को होगा, जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की चेयरमैनी का ताज किसके सिर सजेगा।

संदीप श्योराण/ बाढ़ड़ा। वर्तमान में भले ही पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच चुका हो लेकिन चरखी दादरी में सियासी गर्माहट देखने को मिल रही है। जिले में बीडीसी चेयरमैन के बाद अब जिला परिषद चेयरमैन के लिए दांव-पेंच आजमाए जा रहे हैं। हालांकि जिला परिषद के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के लिए चुनाव 18 जनवरी को होगा, जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की चेयरमैनी का ताज किसके सिर सजेगा। तीन दिन पहले जिस प्रकार जिले के छह जिला पार्षदों और पार्षद प्रतिनिधियों की सीएम मनोहरलाल के समक्ष परेड करवाई गई है, उसके बाद जिले में सियासी हलचल मची हुई है और वार्ड आठ से जिला पार्षद मंदीप डालावास की चेयरमैन बनने की अटकलें काफी तेज है और चेयरमैन लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि पूरी स्थिति दस दिन बाद चुनाव होने पर ही स्पष्ट हो पाएगी।

उल्लेखनीय है कि चरखी दादरी में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत बीडीसी व जिला पार्षद के लिए 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी। प्रदेशभर में पंचायत चुनाव के तीनों चरण संपन्न होने के बाद 27 नवंबर को नतीजे घोषित किए गए थे। चरखी दादरी जिले में जिला परिषद के कुल 11 वार्ड हैं जिनमें से छह पुरुष जिला पार्षद व पांच महिला जिला पार्षद चुने गए थे। जिला परिषद चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के चुनाव के लिए पार्षदों की पहली बैठक 24 दिसंबर को बुलाई गई थी, जिसमें एडीसी अनुराग ढालिया की देखरेख में चुनाव संपन्न होना था जिसके लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियों भी की थी लेकिन पार्षदों द्वारा बैठक से दूरी बनाए रखने के कारण चुनाव नहीं हो पाया और चुनाव 18 जनवरी के लिए टल गया। बाद में बीडीसी चेयरमैन के चुनाव के चलते व लंबा समय दिए जाने के कारण जिला पार्षद चेयरमैन की चचाएर्ं कम हो गई और लोगों का ध्यान बीडीसी चेयरमैन चुनाव पर ही केंद्रित हो गया। इसी बीच तीन दिन पहले जिले के छह पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों ने दिल्ली पहुंचकर सीएम मनोहर लाल से मिले है, जिसके बाद से जिप चेयरमैन चुनाव को लेकर चर्चा जोरों पर हैं।

भाजपा-जजपा में हैं टक्कर

पंचायत चुनाव के दौरान जिले में चुने गए 11 पार्षदों में से किसी ने पार्टी सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन अधिकतर प्रत्याशी राजनीतिक पार्टियों द्वारा समर्थित उम्मीदवार अवश्य थे। जीत के बाद जिस पर पार्षदों ने अपने नेताओं से आशीर्वाद लेना शुरू किया। उसके बाद स्थिति स्पष्ट होती चली गई और पार्षद भाजपा और जजपा के साथ खड़े दिखाई देने लगे। अब चेयरमैन पद के लिए भी भाजपा और जजपा के बीच टक्कर है।

मंदीप डालावास के पक्ष में चचाएं तेज

चरखी दादरी जिला परिषद के वार्ड आठ से कड़े मुकाबले में शेखर नांधा को हराकर जिला पार्षद बने मंदीप डालावास के पक्ष में चेयरमैन बनने की चचाएर्ं जोरों पर है। इसका सबसे बड़ा कारण है तीन दिन पहले भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र परमार, हरियाणा के्रशर एसोसिएशन अध्यक्ष सोमबीर घसौला व केंद्रीय सहकारी बैंक भिवानी के चेयरमैन सुधीर चांदवास के साथ जिला पार्षद सुनील हड़ौदी, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष लाडावास, अशोक कादमा, सोनू साहूवास को अपने साथ लेकर सीएम मनोहरलाल से मिले थे। जिसके बाद से ही उनका चेयरमैन बनने की अटकले तेज हैं।

Tags

Next Story