सियासी तापमान बढ़ा : निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरू, आमजन के आगे नतमस्तक हो रहे नेताजी

सियासी तापमान बढ़ा : निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरू, आमजन के आगे नतमस्तक हो रहे नेताजी
X
कोई खुद चुनावी मैदान में कूदने की कोशिश में है, तो कोई पत्नी को इस भंवर में उतारने की तैयारी में है। बहादुरगढ़ का चुनाव 19 जून को होना तय हुआ है। एक लाख 33 हजार 108 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर शहर के प्रतिनिधि चुनेंगे।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

नगर परिषद चुनाव की घोषणा के बाद शहर में सियासी तापमान भी बढ़ रहा है। कोई खुद चुनावी मैदान में कूदने की कोशिश में है, तो कोई पत्नी को इस भंवर में उतारने की तैयारी में है। बहादुरगढ़ का चुनाव 19 जून को होना तय हुआ है। एक लाख 33 हजार 108 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर शहर के प्रतिनिधि चुनेंगे। मतदाता किसे अपना प्रतिनिधि चुनते हैं, यह तो चुनाव नतीजे तय करेंगे। लेकिन नामांकन से पहले ही चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताजी आमजन के सामने नतमस्तक हो रहे हैं।

बता दें कि नप चुनावों की औपचारिक शुरूआत हो गई है, केवल 2 जून को अवकाश का दिन छोड़कर 30 मई से 4 जून तक सुबह 11 मई सुबह 11 से तीन बजे तक नामांकन लिए जाएंगे। जबकि 6 जून को जांच के बाद 7 जून को नामांकन वापिस लेने की तिथि निर्धारित की गई है। इसी दिन तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। इसी दिन पोलिंग स्टेशनों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। रविवार 19 जून को मतदान होगा और 22 जून को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

दरअसल, इस बार 31 पार्षदों के साथ ही प्रधान का चुनाव भी सीधे जनता की वोटों से होगा। इनेलो प्रधान पद के प्रत्याशी की घोषणा में सबसे आगे रही और इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की पुत्रवधु मोनिका कपूर राठी चुनाव मैदान में ताल ठोक रही हैं। भाजपा व कांग्रेस अभी संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार कर रहे हैं। हालांकि सूत्रों के अनुसार दोनों ही दल गैर-जाट को प्रत्याशी बनाने का सैद्धांतिक निर्णय ले चुके हैं। कांग्रेस में सुनीता पवन वर्मा और मोनिका गजानंद गर्ग टिकट की दौड़ में आगे बताए जा रहे हैं। जबकि भाजपा से नेहा शेखर यादव को टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Tags

Next Story