किसानों के आंदोलन पर सियासत तेज, एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं नेता

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल का कहना है कि किसानों के नाम पर कांग्रेस पार्टी घटिया सियासत कर रही है। सीएम ने कहा कि राजनीतिक रोटियां सेकने का काम पंजाब की सरकार कर रही है, जिसने पंजाब से किसानों को दिल्ली भेजने का काम किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब किसान दिल्ली में पहुंच गए हैं, तो उन्हें केंद्र से बातचीत की पेशकश को स्वीकार कर वार्ता करनी चाहिए क्योंकि किसी भी मसले का हल बातचीत से ही निकल सकता है। सीएम मनोहरलाल ने दोहराया कि पूरे आंदोलन में असामाजिक तत्व भी शामिल हैं, जिन्होंने पत्थरबाजी की और पुलिस कर्मियों पर हमला किया ताकि शांति व अमन को बिगा़डा़ा जा सके।
सांसद नायब सैनी ने भी कांग्रेसी नेताओं पर हमला बोला और कहा कि हमेशा ही कांग्रेसी नेताओं ने समाज में तोड़फोड़ करने, शांति भंग करने की साजिश की हैं, इसीलिए अब लोगों को गुमराह कर आंदोलन को भ़ड़काने का काम कर रही है।
पंजाब की ओर से की गई साजिश : विज
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि किसानों के नाम पर पंजाब के सीएम ओछी राजनीति करने में जुटे हैं। पंजाब से कांग्रेसियों को दिल्ली भेजने का काम भी एक षडयंत्र के तहत किया गया है, ताकि हरियाणा औऱ दिल्ली का माहौल खराब हो सके। विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने बेहद ही शांति व शालीनता के साथ में किसानों को समझाने व बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं था, उल्टा पुलिस कर्मियों पर पथराव और हमले किए गए। इस आंदोलन के पीछे कुछ शरारती असामाजिक तत्वों को भी भेजा गया है।
हरियाणा के किसानों और पुलिस का आभार
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हरियाणा के किसानों का आभार जताते हुए कहा कि वे इस आंदोलन में शामिल नहीं हैं। सीएम ने पुलिस अफसरों द्वारा धैर्य रखने व संयम से डयूटी करने की जमकर प्रशंसा की है।
सैलजा और नेता विपक्ष हुड्डा बोले किसानों की बात सुनें
नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि पंजाब ही नहीं बल्कि हरियाणा, यूपी, राजस्थान सभी राज्यों के किसान दिल्ली पहुंच गए हैं। केंद्र जबरन तीन कृषि बिलों को किसानों पर थोपना चाहता है, कांग्रेस किसानों के साथ में खड़ी है। प्रदेश कांग्रेस की अध्य़क्षा कुमारी सैलजा का कहना है कि सरकार को दमनकारी रवैया छोड़कर किसानों की बात सुननी चाहिए थी, लेकिन दमनकारी कदम उठाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि किसानों का कूच केवल पंजाब से नहीं है, इसीलिए कांग्रेस पर आरोप लगाना पूरी तरह से गलत है। लेकिन हम किसानों के साथ में खड़े हैं।
पंजाब सीएम ने कहा-बिल किसान विरोधी
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र ने हरियाणा सीएम और नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया व कहा कि बिल किसान विरोधी हैं। हम पहले ही दिन से इन्हें वापस लेने की अपील कर चुके हैं। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार सुनने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने हरियाणा में किसानों पर पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़ने की निंदा करते हुए कहा कि अगर किसान राष्ट्रीय राजधानी में जाना चाहते हैं, तो इसमें दिक्कत क्या है। वे शांतिपूर्वक अपना आंदोलन कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS