सोनीपत जिला में पोलिंग बूथ बढ़कर हुए 1260 , राई विधानसभा क्षेत्र में तीन नए बूथों को मिली स्वीकृति

सोनीपत जिला में पोलिंग बूथ बढ़कर हुए 1260 , राई विधानसभा क्षेत्र में तीन नए बूथों को मिली स्वीकृति
X
1 जनवरी, 2023 को आधार तिथि मानकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत नई वोट बनाई जाएंगी और मतदाता सूची में अन्य आवश्यक संशोधन भी किये जाएंगे।

सोनीपत। उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि सोनीपत जिला के बूथों की संख्या भी 1257 से बढ़कर 1260 हो जाएगी। साथ ही उन्होंने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की भी जानकारी दी। चुनाव आयोग के निदेर्शानुसार किये जा रहे मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत लघु सचिवालय मेंं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ललित सिवाच कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी, 2023 को आधार तिथि मानकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत नई वोट बनाई जाएंगी और मतदाता सूची में अन्य आवश्यक संशोधन भी किये जायेंगे। इसके लिए विशेष अभियान तिथियों 19 नवंबर व 20 नवंबर 2022 तथा 3 दिसंबर व 4 दिसंबर 2022 को राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त बीएलओ के साथ अपने से संबंधित मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर पात्र व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त करेंंगे।

उपायुक्त ने खेल विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को भी निर्देश दिए कि वे इस दिशा में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करें। हर पात्र व्यक्ति तक जानकारी पहुंचनी चाहिए ताकि उनके मतदाता पहचान पत्र बनाये जा सकें। उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेष अभियान तिथियों का निर्धारण हो चुका है। मतदाता सूचियों में दावे तथा आपत्तियां दर्ज करवाने की तिथि 26 दिसंबर, 2022 तक है। इसके उपरांत 5 जनवरी, 2023 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

इन नए बूथ को मिली स्वीकृति

राई विधानसभा क्षेत्र में मांग व आवश्यकता को देखते हुए तीन नए बूथ स्थापित करने की मांग की गई थी, जिसे भारत निर्वाचन आयोग ने स्वीकृत कर लिया है। तीन नए बूथ 47-शाहपुर तुर्क (मतदान केंद्र भवन-शेमरॉक स्कूल ओमैक्स सिटी) तथा 117-बढखालसा (मैक्स मैरी स्कूल बढखालसा) और 153-मनौली टोंकी (राजकीय प्राथमिक पाठशाला मनौली टोंकी) के रूप में स्वीकृत किये गये हैं। राई विधानसभा क्षेत्र में तीन नए बूथों के निर्माण को चुनाव आयोग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे राई में बूथों की संख्या बढकर 208 हो जाएगी, जबकि पहले यहां 205 बूथ थे।

Tags

Next Story