एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची पूजा बोहरा

एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची पूजा बोहरा
X
छोटीकाशी की लाड़ली मुक्केबाज पूजा बोहरा ने फाइनल में प्रवेश कर में स्वर्ण पदक की उम्मीद को काफ़ी हद तक बढ़ा दिया है परिजनों को भी उम्मीद है कि बेहतर प्रदर्शन करते हुए पूजा गोल्डन पंच अवश्य लगाएगी। इससे पहले वर्ष 2019 में भी पूजा बोहरा ने एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।

हरिभूमि न्यूज भिवानी

दुबई में चल रही एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भिवानी की लाड़ली तथा भीम अवार्डी कोच संजय श्योराण शिष्या पूजा बोहरा फाइनल में पहुंच गई है। कोच ने उम्मीद जतायी है कि गोल्डन पंच पूजा बोहरा के मुक्के से ही निकलेगा। छोटीकाशी की लाड़ली मुक्केबाज पूजा बोहरा ने फाइनल में प्रवेश कर में स्वर्ण पदक की उम्मीद को काफी हद तक बढ़ा दिया है परिजनों को भी उम्मीद है कि बेहतर प्रदर्शन करते हुए पूजा गोल्डन पंच अवश्य लगाएगी। इससे पहले वर्ष 2019 में भी पूजा बोहरा ने एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।

एशियन चैंपियनशिप में जिले की बेटियों ने तीन पदक देश की झोली में डाल दिए हैं। इनमें पूजा बोहरा, जैस्मीन लंबोलिया और साक्षी ढांडा शामिल हैं। जैस्मीन और साक्षी सेमीफाइनल मुकाबले मे हार प्रतियोगिता से बाहर हो गई लेकिन पूजा बोहरा की प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज मुकाबले के लिए रिंग में ही नहीं उतरी जिसके कारण उसे वॉकओवर मिल गया और वह फाइनल में पहुंच गई हैं। अब उनका फाइनल मुकाबला उज्बेकिस्तान की बॉक्सर के साथ शनिवार को भारतीय समय के अनुुसार रात 11 बजे होगा।

कोच ने फोन कर बढ़ाया हौसला

चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची मुक्केबाज पूजा बोहरा के कोच भीम अवॉर्डी संजय श्योराण ने बताया कि फ़ाइनल में पहुंचने के बाद मुक्केबाज पूजा बोहरा से उनकी बात हुई थी। उन्होंने पूजा का हौसला बढ़ाया। पूजा ने बताया कि वे पूरी तरह आश्वस्त हैं कि गोल्ड का पंच उनके मुक्के से लगेगा। उन्होंने बताया कि पूजा बोहरा की सबसे अच्छी बात ये है कि पूजा लेफ्ट और राइट दोनों तरफ से पंच का प्रहार करने में सक्षम है। इसका फायदा पूजा को जरूर मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि फइनल मुकाबले में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए पूजा बोहरा देश की झोली में स्वर्ण पदक जरूर डालेगी।

Tags

Next Story