कालेज छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई के वाट्सएप ग्रुप में डाली पोर्न वीडियो

हरिभूमि न्यूज : सफीदों ( जींद )
नगर के सरला मैमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं के ऑनलाइन पढ़ाई के वाट्सएप ग्रुप ( Whatsapp Group ) में एक व्यक्ति ने अश्लील वीडियो ( Porn Video) डाल दिया। सफीदों सिटी थाना पुलिस ने कालेज के प्रोफेसर डा. तेजबीर सैनी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मेल द्वारा एसपी जींद, डीएसपी सफीदों व एसएचओ सफीदों को भेजी गई शिकायत में कालेज प्रबंधन ने कहा था कि सरला मैमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष के भूगोल विषय की ऑनलाइन एजुकेशन के उद्देश्य से वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है।
इस ग्रुप में गत 30 जुलाई को रात्रि करीब 1 बजे अश्लील वीडियो शेयर किए गए हैं। शिकायत में कालेज ने पुलिस से मांग की थी कि अशॢील वीडियो शेयर करने वाले फोन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि शुरूआत में कालेज प्रबंधन को इस मामले का पता नहीं चला लेकिन अगले दिन कॉलेज की कुछ छात्राओं द्वारा कालेज प्राचार्य को शिकायत दी गई कि कालेज द्वारा बनाए गए उनके ऑनलाईन पढ़ाई के ग्रुप में किसी व्यक्ति ने अश्लील वीडियो डाली है। इस अशॢील वीडियों के ग्रुप में शेयर होने की जानकारी मिलने के बाद समूचे कालेज प्रशासन में हडंकप की स्थिति मच गई। आनन फानन में कालेज की तरफ से पुलिस में ऑनलाईन शिकायत की गई थी और कालेज प्रशासन अपने स्तर पर भी मामले की तफतीश में जुट गया। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS