बीएड और एमएड दाखिलों की त्रुटियां दूर करने के लिए बनाया पोर्टल

बीएड और एमएड दाखिलों की त्रुटियां दूर करने के लिए बनाया पोर्टल
X
इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुरए के वेबसाइट पर बीएड-एमएड एडमिशन पोर्टल पर उपलब्ध है। जिस क्रम में आवेदक अपने अंकों का परिणाम शामिल किया जा सकता है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुरए ने सत्र 2020- 21 के बीएड-एमएड दाखिलों की त्रुटियां ठीक करने के लिए पोर्टल बनाया है। जिस पर आवेदन करने पर विश्वविद्यालय के शेड्यूल के अनुसार ही विचार किया जाएगा।

बीएड-एमएड कार्यक्रम में दाखिलें से संबंधित विसंगितयां जिसमें आवेदक के व्यक्तिगत विवरण जैसे कैटगरी, सब कैटगरी, शिक्षात्मक योग्याताएं शामिल हैं। उन पर विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचित प्रवेश शेड्यूल के हिसाब से ही विचार किया जाएगा। ऐसी त्रुटियां एवं विसंगितयों पर स्पोर्ट डिस्करीपंेसी पोर्टल के माध्यम से ही विचार किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर बीएड-एमएड एडमिशन पोर्टल पर उपलब्ध है। जिस क्रम में आवेदक अपने अंकों का परिणाम शामिल किया जा सकता है। कैटगरी व सब कैटगरी में परिवर्तन के मामलों में यदि अधिक फीस देय बनती है तो आवेदक को शेष राशि खाते में जमा करवाकर उसका विवरण देना होगा।

Tags

Next Story