यूजी कोर्स में दाखिले के लिए फिर से खुला पोर्टल, महाविद्यालयों मे दाखिला सिर्फ उन पाठ्यक्रमों में मिलेगा जिनमें सीटें रिक्त होंगी

यूजी कोर्स में दाखिले के लिए फिर से खुला पोर्टल, महाविद्यालयों मे दाखिला सिर्फ उन पाठ्यक्रमों में मिलेगा जिनमें सीटें रिक्त होंगी
X
जिन छात्राें ने अब तक किसी कारणवश आवेदन भी नहीं किया था वे भी अब विभाग की साइट पर जाकर फार्म भर सकते हैं और कॉलेज मेें दाखिला ले सकते हैं।

हरिभूिम न्यूज : रोहतक

प्रथम वर्ष के उन छात्राें के लिए राहत भरी खबर है जो दाखिले सें वंचित रह गए हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग ने यूजी में दाखिले के लिए पोर्टल को दोबारा से खोल दिया है। जिन छात्राें ने अब तक किसी कारणवश आवेदन भी नहीं किया था वे भी अब विभाग की साइट पर जाकर फार्म भर सकते हैं और कॉलेज मेें दाखिला ले सकते हैं। महाविद्यालयों में दाखिला सिर्फ उन पाठ्यक्रमों में मिलेगा जिनमें सीटें रिक्त होंगी। इसके लिए छात्रों काे कॉलेज जाकर पता करना होगा कि किस पाठ्यक्रम में सीटें बची हुई हैं।

दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन ही रहेगी। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया था उन्हें उच्चतर शिक्षा विभाग की साईट पर जाकर फार्म भरना होगा। वहीं जिन छात्रों का नंबर मेरिट लिस्ट में नहीं आया था उन्हें अपना वही फार्म काॅलेज लेकर जाना होगा। यहां बता दें कि दाखिला प्रक्रिया के दौरान सर्वर डाउन की काफी समस्या रही थी, जिस वजह से भी विद्यार्थियों को काफी परेशानी हुई थी। वहीं लगभग सभी महाविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त रह गई थी।

दस्तावेज जांच के बाद मिलेगा दाखिला

विद्यार्थी को कॉलेज में दाखिला दस्तावेजाें की वेरिफिकेशन के बाद ही मिलेगा। जिसकी जांच कॉलेज वेरिफिकेशन कमेटी अपने स्तर पर करेगी। सभी जरुरी दस्तावेजाें की उपलब्धता के बाद ही विद्यार्थी का दाखिला किया जाएगा। इसलिए विद्यार्थी इस बात का खास ध्यान रखें कि काॅलेज में जाने से पहले अपने सभी दस्तावेज साथ ले लें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।

कॉलेज कमेटी ने भेजे मैसेज

12 दिसंबर को पोर्टल के बंद होने के बाद भी जिन छात्रों का दाखिला नहीं हुआ था वे कॉलेज में जाकर पूछताछ कर रहे थे कि पोर्टल कब खुलेगा। ऐसे में कॉलेज प्रबंधन ने उन विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर ले लिए थे ताकि पोर्टल खुलने पर उन्हें सूचित किया जा सके। शनिवार को जब पोर्टल खुला तो शिक्षकों ने ये सूचना छात्रों को फोन व मैसेज करके उन्हें बता दी है। वहीं द्वितीय व तृतीय वर्ष के किसी छात्र का दाखिला फीस न भरने की वजह से रुका हुआ तो वे भी फीस भर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकारी कॉलेजों में द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों को ऑनलाइन ही जमा करवानी थी जबकि गैर सरकारी में ऑफलाइन। अब पोर्टल खुलने के बाद विद्यार्थी फीस जमा करवाएंगे।

12 दिसंबर को बंद हो गया था पोर्टल

यूजी में दाखिला संबंधी प्रक्रिया गत 12 दिसंबर को पूरी हो गई थी। लेकिन इसके बाद भी कॉलेजों में सीटें खाली थी। ऐसे में कॉलेजों ने उच्चतर शिक्षा विभाग को पोर्टल खोलने के लिए रिक्वेस्ट भेजी थी। इसी के तहत विभाग ने शनिवार को दाखिले के लिए दोबारा से पोर्टल काे खोला है। अब जिन महाविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त हैं उसमें वे दाखिला कर सकेंगे।

Tags

Next Story