UG Admission : यूजी प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए दोबारा खुला पोर्टल, 28 अगस्त तक दाखिले होंगे

Rohtak News : यूजी प्रथम वर्ष में दाखिला (UG Admission) लेने के लिए जिन विद्यार्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है ये जिनका नम्बर पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद 8 अगस्त तक चली ओपन काउन्सलिंग में भी नहीं आया उनके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा (Department of Higher Education) ने एक बार फिर से पोर्टल खोल दिया है! ऐसे विद्यार्थियों के पास अब आखिरी मौका है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने ओपन काउंसलिंग के तहत दाखिला लेने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित कर दी है। जिसके तहत अब 28 अगस्त के बाद यूजी प्रथम वर्ष में दाखिले नहीं होंगे। इस बारे में उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी महाविद्यालयों को पत्र भेजकर सूचित कर दिया है।
बता दें कि महाविद्यालयों में इससे पहले ओपन काउन्सिल 8 अगस्त तक चली थी, इसके बाद पोर्टल बंद हो गया था! गत 25 जुलाई से 8 अगस्त तक ओपन काउंसलिंग के ज़रिए दाख़िले किए गए, लेकिन फिर भी महाविद्यालयों में कई पाठ्यक्रमों में सीटें खाली रह गई।
महाविद्यालयों में विभिन्न कोर्स में सीटें ख़ाली रहने के बाद उच्चतर शिक्षा विभाग को महाविद्यालयों ने मेल भेजकर पोर्टल खोलने की माँग की थी, जिसे देखते हुए 19 अगस्त यानी शुक्रवार को पोर्टल को एक बार फिर से खोल दिया गया है! वहीं दाख़िले के लिए ओपन काउन्सिल 28 तक चलेगी।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय : अब 21 अगस्त तक करें आवेदन
वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (Maharshi Dayanand University) ने संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 में बीएड, एमएड, बीएड स्पेशल एजुकेशन व एमएड स्पेशल एजुकेशन पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन करने/ऑनलाइन चॉयस फिलिंग एंड लॉकिंग करने की अंतिम तिथि आगामी 21 अगस्त तक बढ़ा दी है। एमडीयू की कालेज ब्रांच ने इस संबंध में परिपत्र जारी कर दिया है। बीएड, एमएड, बीएड स्पेशनल एजुेशन व एमएड स्पेशल एजुकेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वो प्रोस्पेक्ट्स में दिया गया काउंसलिंग शेड्यूल ही मान्य रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS