डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना का लाभ के लिए अब 31 अगस्त तक खुला रहेगा पोर्टल

Fatehabad : हरियाणा अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना (Dr. BR Ambedkar Awas Navinikaran Yojana) के तहत मकान मरम्मत के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया है। योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति पोर्टल अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।
उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी वर्गों के व्यक्तियों को जिनका मकान मुरम्मत योग्य है, उनको वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा मकान की मुरम्मत के लिए 80 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि पात्र नागरिक सरल हरियाणा पोर्टल, उपमंडल रतिया व टोहाना के अटल सेवा केंद्र/ई-दिशा केंद्र के अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के द्वितीय खंड में स्थित ई-दिशा केंद्र में काउंटर नंबर 29 व 30 पर निर्धारित दस रुपये की फीस के साथ कोई भी नागरिक अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन करवा सकता है। आवेदनकर्ता का अपना मकान जोकि कम से कम 10 साल पुराना हो। परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख से अधिक न हो। प्रार्थी ने पिछले 10 सालों में मकान हेतु लाभ ना लिया हो। प्रार्थी किराये के मकान में ना रहता हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS