कॉलेजों में Admission के लिए 16 अक्टूबर को दोबारा खुलेगा पोर्टल

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
प्रदेश में कॉलेजों में स्नातक कोर्सों में दाखिले (Admission) के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर फीस (Fees) जमा करवाने का बुधवार को अंतिम दिन था। हालांकि अभी भी अधिकांश सीटें रिक्त रह गई हैं। इन सीटों पर एडमिशन के लिए ओपन मेरिट सूची (Merit list) जारी की जाएगी। इसके लिए 16 अक्टूबर से पोर्टल दोबारा खोला जाएगा।
बता दें कि दूसरी मेरिट लिस्ट 10 अक्टूबर को जारी होनी थी, लेकिन यह दो दिन की देरी से जारी हो पाई। वहीं दूसरी मेरिट में भी कम ही विद्यार्थियों के नाम आए हैं। ऐसे में कॉलेजों में दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन के बाद भी अनेक सीटें खाली रह गई हैं। ओपन काउंसलिंग का शेड्यूल भी उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। इसके तहत 16 अक्टूबर को रिक्त सीटें डिस्प्ले की जाएंगी। उसी दिन ओपन काउंसलिंग के लिए एडमिशन पोर्टल भी दोबारा खोल दिया जाएगा। मंगलवार 20 अक्टूबर तक का पोर्टल खुला रहेगा।
शनिवार 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक डाक्यूमेंट्स की ऑनलाइन वेरिफिकेशन की जाएगी। फिर 24 और 25 अक्टूबर को जरूरत पड़ने पर पहली ओपन मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। यह लिस्ट 26 को जारी होगी और 29 तक बिना लेट फीस के दाखिला फीस भरने का मौका मिलेगा। इसके बाद भी यदि कोई सीट रिक्त रही तो 30 अक्टूबर को दूसरी ओपन मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और जारी की जाएगी।
वहीं 2 नवंबर तक इसके लिए लेट फीस के साथ एडमिशन फीस जमा करवानी होगी। इसके अलावा 3 से 5 नवंबर तक सब्जेक्ट अथवा फैकल्टी चेंज का मौका विद्यार्थियों को दिया जाएगा। विदित है कि पहले ओपन काउंसलिंग 13 से लेकर 18 तक आवेदन मांगे थे। लेकिन दूसरी लिस्ट के देरी से आने से पूरा शेड्यूल गड़बड़ा गया। इसलिए ओपन काउंसलिंग का नए सिरे से शेड्यूल जारी किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS