हरियाणा में शुरू होगा पोस्ट कोरोना केयर सेंटर, ब्लैक फंगस से निपटने के लिए विदेशों से दवा इंपोर्ट करेगी सरकार

Haribhoomi News : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि शीघ्र ही राज्य के सरकारी अस्पतालों में पोस्ट कोविड सेंटर 'उमंग' की शुरुआत की जाएगी। विज ने कहा उमंग नाम से शुरू किए जा रहे इन केन्द्रों पर कोरोना से ठीक होने के बाद मरीजों को आ रही दिक्कतों का न केवल उपचार किया जाएगा बल्कि उनकी शारीरिक फिटनेस के लिए योग व प्राणायाम की शिक्षा के लिए प्रशिक्षक भी तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही इन केन्द्रों पर फिजियोथैरेपिस्ट तथा अन्य आवश्यक चिकित्सकों की सेवाएं भी ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीव्रता के कारण इससे रिकवर होने के बाद भी मरीज को कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं, जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार इस तरह के हालात से भी निपटने की तैयारी पहले ही कर रही है।
हरियाणा में शुरू होगा पोस्ट कोरोना केयर सेंटर । 'उमंग' के नाम से शुरू होंगे पोस्ट कोरोना केयर सेंटर सभी सरकारी बड़े अस्पतालों में होगी शुरूआत । कोरोना बीमारी के बाद आ रही कठिनाइयों के इलाज के सभी डॉक्टरों के अतिरिक्त फिजियोथेरेपिस्ट और योगा टीचर भी रहेंगे मौजूद ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 21, 2021
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ब्लैक फंगस के लगातार बढ़ते मामलों के कारण सरकार इसके इलाज के लिए दवा विदेश से इंपोर्ट करवाएगी। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस नामक बीमारी एकदम से सामने आई है, जिसके चलते बाजार में जरूरत के मुताबिक दवा कमी लग रही है। इस संबंध में केंद्र सरकार से अपील की है। इसके अलावा हरियाणा सरकार वैक्सीन व अन्य आवश्यक टीकों की एक करोड़ खुराक के लिए ग्लोबल टैंडर कर रही है, जबकि केंद्र से नियमित तौर पर प्रदेश को वैक्सीन मिल रही है।
हरियाणा सरकार ग्लोबल टैंडर के तहत 1 करोड़ कोरोना की वैक्सीन इंपोर्ट करेगी ताकि प्रदेश में वैक्सीन की कमी ना रहे। केंद्र सरकार से भी हमे रेग्यूलर वैकसीन मिल रही है जो लोगों को नियमित लगायी जा रही है ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 21, 2021
वहीं बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एम्फोटेर्सिन बी सहित एक करोड़ कोविड-19 और टोक्लिज़ुमैब टीके खरीद के लिए एक वैश्विक निविदा जारी करने का आदेश दे चुके हैं। वहीं विज ने विशेषज्ञों को वैकल्पिक एंटी फंगल इंजेक्शन की तलाश करने की सलाह दी है।
ब्लैक फंगस के लिए विदेशों से दवा इंपोर्ट करेगी हरियाणा सरकार । केंद्र सरकार को भी लिखी एप्लीकेशन केंद्र सरकार जो इम्पोर्ट कर रही है उसमें भी हरियाणा को मिले दवाई।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 21, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS