डिजिटल की ओर अग्रसर डाक विभाग, उपभोक्ता मोबाइल पर देख सकेंगे अपने खाते का बैलेंस

डिजिटल की ओर अग्रसर डाक विभाग, उपभोक्ता मोबाइल पर देख सकेंगे अपने खाते का बैलेंस
X
बैंकों की तरह अब डाक विभाग भी डिजिटलाइेशन की दुनिया में कदम रख चुका है। डाक विभाग भी पूरी तरह से मोबाइल पर आधारित हो गया है।

महेंद्रगढ़। डाक विभाग पूरी तरह से मोबाइल पर आधारित हो गया है। विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को एक से बढ़कर एक बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। अब डाक विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के लिए एक नई सुविधा शुरू की गई है। उपभोक्ताओं को अब अपने खाते संबंधी जानकारी हासिल करने के पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उपभोक्ता अब घर बैठे ही अपने खाते में बैलेंस जांच सकेंगे। उपभोक्ताओं को एक लिंक माध्यम से अपने बैलेंस की जानकारी मिलेगी।

बैंकों की तरह अब डाक विभाग भी डिजिटलाइेशन की दुनिया में कदम रख चुका है। डाक विभाग भी पूरी तरह से मोबाइल पर आधारित हो गया है। डाक विभाग में खुला इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सारी प्रक्रिया नेट बेंकिंग से जुड़ चुकी है। इससे पहले उपभोक्ताओं को अपने खाते से संबंधित जानकारी के लिए कार्यालय में आना पड़ता था। लेकिन अब उपभोक्ता घर बैठे ही अपने खाते से संबंधित जानकारी हासिल कर सकेंगे। इससे जहां उपभोक्ताओं को फायदा हो रहा है तो वहीं उनके समय की भी काफी बचत होने लगी है। इतना ही नहीं वह अपनी पास बुक भी फोन के माध्यम से ही देख सकते हैं। पास बुक पूरी करवाने के लिए भी पोस्ट आफिस नहीं जाना पड़ेगा।

डाक पोस्ट आफिस एप मिलेगी जानकारी

डाक पोस्ट आफिस एप डीओपी भी शुरू हो चुका है। यह एप आसानी से उपभोक्ता अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकता है। इसके बाद वह सभी सुविधाओं का लाभ इस एप के माध्यम से उठा सकता है। इसमें पैसों का लेन-देन, इंटरनेट बेकिंग, नेट बेंकिंग, खाते से संबंधित जानकारी आसानी से ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए प्रक्रिया पहले से चल रही थी लेकिन किन्हीं कारणों से तेजी नहीं पकड़ पाई थी। इसके अलावा उपभोक्ता टोल फ्री नंबर से भी अपने खाते से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते है। इसके लिए उपभोक्ताओं को पोस्ट ऑफिस जाकर अपने खाते से मोबाईल नंबर जुड़वाना होगा। मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड होने के बाद उपभोक्ताओं को फोन पर ही डाक विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी मिलेगी।

उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

पोस्ट मास्टर शीला सिंह ने बताया कि डाक विभाग की तरफ से नेट बेंकिंग की सुविधा शुरू हो चुकी है। इसका उपभोक्ता पूरा फायदा उठा रहा है। उपभोक्ता को अब डाक विभाग में चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह घर बैठे ही अपने खाते से संबंधित सभी जानकारी हासिल कर सकता है।

Tags

Next Story