Raksha Bandhan : वाटरप्रूफ और आकर्षक लिफाफे में राखी पहुंचाएगा डाक विभाग

Raksha Bandhan : वाटरप्रूफ और आकर्षक लिफाफे में राखी पहुंचाएगा डाक विभाग
X
भाई-बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन 22 अगस्त को है। भाई-बहनों के अटूट स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार पर कोरोना वायरस महामारी की छाया नहीं पड़ेगी। डाक विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। विभाग वाटर प्रूफ लिफाफों में बहनों की राखी भाइयों तक पहुंचाएगा।

तरुण वधवा. कुरुक्षेत्र

कोरोना महामारी के चलते राखी के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग की ओर से दूर-दराज के क्षेत्रों में बैठे भाइयों के पास राखी भेजने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। पहले जहां रास्ते में राखी का लिफाफा भीगने से राखी के क्षतिग्रस्त होने का डर रहता था, अब इसको ध्यान में रखते हुए डाक विभाग द्वारा 10 रुपए की कीमत में वॉटरप्रूफ लिफाफे उपलब्ध करवाए गए है, जो देखने में आकर्षक तो है ही, इसमे राखी भीगकर खराब होने का डर भी नहीं रहता। इन लिफाफों पर निर्धारित डाक टिकट लगाकर पोस्ट किया जा सकता है।

भाई-बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन 22 अगस्त को है। भाई-बहनों के अटूट स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार पर कोरोना वायरस महामारी की छाया नहीं पड़ेगी। डाक विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। विभाग वाटर प्रूफ लिफाफों में बहनों की राखी भाइयों तक पहुंचाएगा। बहनें इस आकर्षक वाटरप्रूफ लिफाफे में अपने भाई को रक्षा सूत्र भेज सकेंगी। डाक विभाग के मुताबिक जिले के डाकघरों में इन लिफाफों की बिक्री शुरू हो गई है। इसे डाक विभाग के किसी भी काउंटर से खरीदा जा सकता है। डाकघर के अधीक्षक तारा चंद शर्मा ने बताया कि डाक विभाग द्वारा राखी लिफाफे भी समुचित मात्रा में सभी विभागीय डाकघरों में उपलब्ध करवाए गए हैं। विभाग द्वारा जारी किए गए इस राखी लिफाफे की उपभोक्ताओं में बहुत मांग है।

मंदिरों में लगाए जाएंगे गंगाजल के स्टॉल

तारा चंद शर्मा ने बताया कि महा शिवरात्रि का पर्व नजदीक हैं और कोरोना महामारी के चलते कावड़ यात्रा पर रोक है। ऐसे में शिव भक्तों में पूजन हेतु शुद्ध गंगाजल उपलब्ध होने के बारे में संशय है। डाक विभाग द्वारा शिव भक्तों को गंगोत्री का शुद्ध गंगा जल 200 मिली की पैकिंग में 30 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया गया कि डाक विभाग की ओर से शीशीबंद गंगाजल का प्रचुर स्टॉक कुरुक्षेत्र डिविजन के सभी विभागीय डाकघरों में उपलब्ध करवाया गया है, जिससे महाशिवरात्री पर शिव भक्तों को परेशानी का सामना न करना पड़े। अधीक्षक डाकघर ने यह भी बताया कि महाशिवरात्रि के दिन सुबह शहर के दुखभंजन महादेव मंदिर एवं स्थानेश्वर महादेव मंदिर में गंगाजल के स्टॉल लगाए जाएंगे।

Tags

Next Story