फतेहाबाद के समाजसेवी बृजभूषण मिढ़ा के नाम पर डाक टिकट जारी

फतेहाबाद के समाजसेवी बृजभूषण मिढ़ा के नाम पर डाक टिकट जारी
X
यह डाक टिकट चण्डीगढ़ में डाक विभाग के नॉर्थ जोन के आयोजित कार्यक्रम में जारी किया गया। इस टिकट पर बृजभूषण मिढ़ा का फोटो भी लगा है।

हरिभूमि न्यूज.फतेहाबाद। विकलांगों के सेवार्थ और नशामुक्ति में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए फतेहाबाद निवासी बृजभूषण मिढ़ा के नाम पर भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक टिकट जारी किया है। यह डाक टिकट चण्डीगढ़ में डाक विभाग के नॉर्थ जोन के आयोजित कार्यक्रम में जारी किया गया। इस टिकट पर बृजभूषण मिढ़ा का फोटो भी लगा है।

फतेहाबाद निवासी बृजभूषण मिढ़ा पिछले 3 दशकों से समाजसेवा से जुड़े हुए हैं। रोटरेक्ट क्लब के वह पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के प्रतिनिधि रह चुके हैं। 48 बार खूनदान करने पर वर्ष 2001 में हरियाणा सरकार ने मिढ़ा को स्टेट अवॉर्ड दिया। बाद में दिव्यांगता को लेकर किए गए कार्यों में भी उन्हें स्टेट अवॉर्ड प्राप्त हुआ। फतेहाबाद में 1997-98 में तत्कालीन एसपी एवं वर्तमान में एडीजीपी श्रीकांत जाधव के साथ मिलकर नशा की दलदल में धंसे लोगों के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया, तब प्रयास संस्था गठित कर कैंप लगाए और कैंपों में नशा छोड़ने वाले लोगों को घर जाकर सम्मानित कर मोटीवेट किया। वर्तमान में बृजभूषण मिढ़ा रेडक्रॉस व फतेहाबाद के प्रमुख शिक्षण संस्थान एमएम कॉलेज कार्यकारिणी के सदस्य हैं।

हरिभूमि से बातचीत में बृजभूषण मिढ़ा ने कहा कि देश के युवा चिट्टा, स्मैक जैसे अलग तरह के खतरनाक नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। युवाओं को इनसे बचने की जरूरत है। पुलिस अपने स्तर पर सभी काम कर रही है लेकिन नशे को खत्म करना असल में माता-पिता और परिवार के हाथ में है। अपने बच्चों पर नजर रखें तो उन्हें नशे से बचाया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति इसे अपना सामाजिक दायित्व समझकर देश को इस बुराई से आजाद करवाने में अपना योगदान दें।

ये भी पढ़ें- International Gita Mahotsav 2023 : पैचवर्क और एम्ब्रोडरी से 20 परिवारों को आत्मनिर्भर बना रही है शिल्पकार रीटा शर्मा

Tags

Next Story