बाल विवाह के खिलाफ पोस्टर तथा पम्पलेट लॉन्च

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने 'बाल विवाह एक जघन्य अपराध' विषय पर एक पोस्टर तथा एक पैम्फलेट को लॉन्च किया। बाल विवाह एक जघन्य अपराध पोस्टर व पैम्फलेट को हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग तथा इंडिपेंडेंट थॉट संस्था ने संयुक्त रुप से बनाया है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी आशा है कि इस पोस्टर के माध्यम से लोगों में बाल विवाह के संबंध में जागरुकता उत्पन्न होगी तथा लोग अपने आस पास हो रही इस कुरीति को रोकने में अपनी अहम भूमिका भी निभाएंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वे बाल विवाह को रोकने में सरकार तथा लोगों के कल्याण में लगी संस्थाओं का सहयोग करें ताकि हम सब मिलकर एक सभ्य समाज का निर्माण कर सके।
हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग तथा इंडिपेंडेंट थॉट संस्था द्वारा बनाए गए पोस्टर व पैम्फलेट में बाल विवाह कैसे रोकें, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 व बाल विवाह के खिलाफ अभियान इत्यादि की मुख्य तौर पर जानकारी दी गई है। इस मौके पर हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बैंदा तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS