हम साथ-साथ हैं : निकाय चुनाव के लिए JJP का पोस्टर फॉर्मेट जारी, लगानी होगी इन BJP नेताओं की भी फोटो

हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी ने पोस्टर का फॉर्मेट जारी किया है। जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि जजपा के पोस्टर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की भी फोटो लगानी होगी। जजपा ने चुनाव प्रचार के लिए पोस्टर फॉर्मेट जारी किया है। ये निर्देश जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने जारी किए हैं।
जिसमें कहा है कि जननायक जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि जहां -जहां जेजेपी के प्रत्याशी नगर परिषद या नगर पालिका का चुनाव लड़ रहे हैं, वहां लगने वाले फ्लैक्स/होडिंग/ पोस्टर/डिजिटल पोस्टर में ऊपर चौधरी देवीलाल, बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के फोटो के अलावा एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़्डा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बीजेपी हरियाणा प्रभारी विनोद तावड़े, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और दूसरी तरफ जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, विधायिका नैना चौटाला, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ केसी बागड़, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी के फोटो प्रोटोकॉल के हिसाब से जरूर लगाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS