सिरसा में खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगाए, लोगों में हड़कंप

सिरसा। सिरसा की मंडी कालावाली में गुरुवार रात्रि को शहर के कई जगहों पर खालिस्तान(Khalistan) जिंदाबाद के पोस्टर लगाने से शहरवासी हक्के बक्के रह गए हैं सुबह सवेरे जैसे ही लोग उठे और धार्मिक स्थलों के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद व 1984 के दंगे न भूलने वाले जैसे पंजाबी भाषा (Punjabi language) में लिखे पोस्टर चिपकाने को देखने को मिले तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस (police) को दी। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। कालावाली के डीएसपी नरसिंह पूरे दलबल सहित रात को लगाए गए इन पोस्टरों की जांच में जुट गए हैं।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की तह तक पहुंचने में गंभीरता से प्रयास कर रही है पोस्टर वाले लोगों ने ज्यादातर धार्मिक स्थलों को चुना है। पोस्टरों पर पंजाबी भाषा में शब्द लिखे गए हैं अब पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि कौन व्यक्ति है पोस्टर लगाने वाले और उनके पीछे किसका हाथ है। सूत्रों की मानें तो अर्धरात्रि को इस घटना को अंजाम दिया गया है।
इस बारे में पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों का रिकॉर्ड खंगाला जाएगा और जिन्होने भी ये पोस्टर लगाए हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि काला वाली इलाका पंजाब से सटा हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS