स्नातकोत्तर में दाखिले की समय सीमा खत्म, 25 फीसदी सीटें अभी भी खाली

स्नातकोत्तर में दाखिले की समय सीमा खत्म, 25 फीसदी सीटें अभी भी खाली
X
उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने भी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिले से वंचित रहे विद्यार्थियों को एक और मौका देते हुए पोर्टल खोल दिया था, जिसकी अंतिम तिथि 17 जनवरी निर्धारित की थी। महाविद्यालय प्रबंधन को उम्मीद थी कि अंतिम तिथि तक रिक्त पड़ी अधिकतर सीटों पर विद्यार्थी दाखिला ले लेंगे, लेकिन आशा के विपरित दाखिला लेने के लिए बेहद कम विद्यार्थी महाविद्यालय पहुंचे।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए बढ़ाई गई तिथि का सोमवार को अंतिम दिन रहा। समय सीमा समाप्त होने के बावजूद दाखिलों को लेकर विद्यार्थियों की रूचि कम ही दिखाई दी। बेहद कम विद्यार्थियों ने ही रिक्त सीटों पर दाखिला सुनिश्चित करवाया। यही कारण है कि अधिकतर महाविद्यालयों में अंतिम तिथि निकलने के बावजूद 20 से 25 फीसदी सीटें खाली हैं।

चालू शैक्षणिक सत्र आधा से ज्यादा बीतने के बाद भी सभी सीटों पर दाखिले नहीं हो पाये है। महाविद्यालयों में रिक्त पड़ी सीटों को देखते हुए एडिड और सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालयों ने दाखिले के लिए पोर्टल खोलने की मांग की थी। उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने भी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिले से वंचित रहे विद्यार्थियों को एक और मौका देते हुए पोर्टल खोल दिया था, जिसकी अंतिम तिथि 17 जनवरी निर्धारित की थी। महाविद्यालय प्रबंधन को उम्मीद थी कि अंतिम तिथि तक रिक्त पड़ी अधिकतर सीटों पर विद्यार्थी दाखिला ले लेंगे, लेकिन आशा के विपरित दाखिला लेने के लिए बेहद कम विद्यार्थी महाविद्यालय पहुंचे। पोर्टल खोलने के बाद महाविद्यालयों में 7 से 10 विद्यार्थियों ने ही दाखिला लिया।

बता दें कि वर्तमान समय में एम.कॉम, एमए हिंदी व एमए अंग्रेजी पाठ्यक्रम मेें ही सीटें खाली हैं। जो विद्यार्थी महाविद्यालय में दाखिला लेने पहुंच रहे हैं, वो फिजिक्स व कैमिस्ट्री में दाखिला लेने की मांग करते हैं, जबकि इन पाठ्यक्रमों की सभी सीटें पहले ही पूरी हो चुकी हैं। जिन पाठ्यक्रमों में सीटेें रिक्त हैं, उनमेें विद्यार्थी दाखिला नहीं लेना चाहते। यही कारण है कि अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के बाद भी महाविद्यालयों मेें सीटेें रिक्त पड़ी हैं।

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अंतिम तिथि तक 8-10 विद्यार्थियों ने ही रिक्त सीटों पर दाखिला लिया है। महाविद्यालय में अभी भी 20 से 25 फीसदी सीटें खाली है। डीएचई द्वारा अंतिम तिथि बढ़ाने के बाद विद्यार्थी दाखिला लेने तो पहुंचे, लेकिन जिन पाठ्यक्रम में वे दाखिला लेना चाहते थे, उनमें पहले ही सीटें पूरी हो चुकी है। - एसके जावा, प्राचार्य, हिंदू महाविद्यालय, सोनीपत

Tags

Next Story