Whatsapp Status पर विवादित Post डालना पड़ा महंगा : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में डाली थी पोस्ट

Yamunanagar : माहौल बिगाड़ने या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कंसना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में थाना बुढ़िया पुलिस की टीम ने व्हाट्सएप स्टेट्स पर अमृतपाल सिंह के समर्थन में विवादित पोस्ट लगाने के आरोप में बूड़िया निवासी आकाशदीप को गिरफ्तार किया। आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया।
मामले की जांच कर रहे बुड़िया थाना (old police station) प्रबंधक ईश्वर चंद ने बताया कि बूड़िया थाना के सुरक्षा एजेंट मनोज कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी आकाशदीप हिंदू संगठन के व्हाट्सएप ( Whatsapp) ग्रुप में जुड़ा हुआ था। आरोपी ने अपने वाट्सएप स्टेट्स पर पंजाबी भाषा में फोटो सहित विवादित स्टेट्स लगा रखा था। इस पोस्ट में भारत माता पर भी विवादित शब्द लिखे गए थे, जिससे देशवासियों की भावनाओं को आहत किया गया। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया गया।
यह भी पढ़ें : सीआईएसएफ अफसर को मिला चालान का मैसेज, दूसरे ने भुगता तो सामने आई जालसाजी
आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर है कड़ी नजर
पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि साइबरस्पेस पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने आमजन से यह अपील की है कि कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक या अभद्र पोस्ट ना डालें। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति संप्रदायिक तनाव या राष्ट्रहित के खिलाफ कोई आपत्तिजनक पोस्ट डालेगा तो उस पर नियमानुसार कढ़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व अपराध यूनिट्स को निर्देश दिए कि अगर कोई भी इस तरह का मामला सामने आता है तो तुरंत कार्रवाई करे ताकि देश विरोधी ताकतों की साजिश कामयाब ना हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS