हरियाणा : 14 डीएसपी की एडिशनल एसपी के पद पर पोस्टिंग

हरियाणा : 14 डीएसपी की एडिशनल एसपी के पद पर पोस्टिंग
X
हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग के 14 एचपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदनामित कर पोस्टिंग व स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं।

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग के 14 एचपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदनामित कर पोस्टिंग व स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डीएसपी विजय सिंह को पानीपत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार, डीएसपी सिद्घार्थ ढांडा को सीआईडी हैडक्वार्टर में, एसीपी करण गोयल को कुरूक्षेत्र में, एसीपी संदीप कुमार को महेंद्रगढ़ तथा एसीपी पुनम को रेवाड़ी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है।

उन्होंने आगे बताया कि डीएसपी भारती डबास को झज्जर, डीएसपी अमित दहिया को हैडर्क्वाटर, एसीपी उषा दहिया को फतेहाबाद, डीएसपी पुष्पा को करनाल, डीएसपी अनिल कुमार को हैडक्वार्टर, एसीपी हितेश यादव को भिवानी, डीएसपी नुपुर बिश्नोई को ईआरएसएस, एसीपी पंखुड़ी कुमारी को हैडक्वार्टर तथा डीएसपी पूजा डाबला को अंबाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

Tags

Next Story