हरियाणा के मॉडल संस्कृति स्कूलों में जल्द भरे जाएंगे पद, शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी

हरियाणा के मॉडल संस्कृति स्कूलों में जल्द भरे जाएंगे पद, शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी
X
फिलहाल विभाग की ओर से पहले चरण में 13 प्रिंसिपल, 706 पीजीटी और 268 टीजीटी के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। अंतिम चरण में जल्दी ही बाकी पदों पर भी शिक्षकों की सूची जारी की जाएगी।

चंडीगढ़। हरियाणा के मॉडल संस्कृति स्कूलों में जल्द ही शिक्षकों की कमी दूर होने जा रही है। शिक्षा निदेशालय की ओर से पहले चरण में शुक्रवार को मॉडल संस्कृति स्कूलों के लिए प्रिंसिपल, पीजीटी और टीजीटी के नियुक्ति आदेश जारी किए गए। ऑनलाइन तबादलों के बाद पहली बार मॉडल संस्कृति स्कूलों में इतने बड़े स्तर पर शिक्षकों और प्रिंसिपल के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं।

मॉडल संस्कृति स्कूलों में शिक्षकों के नियुक्ति आदेशों को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए सहायक निदेशक नंद किशोर वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया के दौरान इन स्कूलों में शिक्षकों के काफी पद रिक्त हो गए थे जिसके चलते विभाग की ओर से CENTA (center for teacher accreditation) सेंटा परीक्षा के जरिये शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला लिया गया था। फिलहाल विभाग की ओर से पहले चरण में 13 प्रिंसिपल, 706 पीजीटी और 268 टीजीटी के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि अंतिम चरण में जल्दी ही बाकी पदों पर भी शिक्षकों की सूची जारी की जाएगी। फ़िलहाल प्रिंसिपल के अलावा अलग अलग तकरीबन सभी विषयों के पीजीटी और टीजीटी की सूची जारी की गई है ।

सहायक निदेशक नंद किशोर वर्मा ने बताया कि प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनावों को देखते हुए विभाग की ओर से विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिन शिक्षकों या प्रिंसिपल की ड्यूटी चुनाव में लगी हुई है वो अपनी ड्यूटी पूरी करने बाद ही नए स्टेशन पर जॉइन कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि इस बारे में विभाग की ओर से जिला स्तर पर भी सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। मेवात कैडर में तैनात शिक्षक केवल मेवात में ही जॉइन कर पाएंगे।

Tags

Next Story