गरीबी : हरियाणा में 3.37 लाख परिवारों की वार्षिक आय 25 हजार रुपये से भी कम, इस जिले में सबसे ज्यादा गरीब लोग

मोहन भारद्वाज: रेवाड़ी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री अन्तोदय परिवार उत्थान योजना से कम आय वाले परिवारों के उत्थान की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। परिवार पहचान पत्रों से प्रदेश में 25 हजार रुपये सालाना कमाने वाले 337513 परिवारों की की पहचान की है। जिनकी वैरीफिकेशन का जिम्मा बूथ लेवल कमेटियों को सौंपा है। कमेटियों के रिपोर्ट मिलने के बाद परिवारों की आय बढ़ाने के लिए अगला कदम उठाया जाएगा। जिसमें प्रत्येक परिवार की मासिक आय आठ से 10 हजार रुपये मासिक करने की योजना है। प्रदेश में 25 हजार से कम वार्षिक आय के सबसे कम 4913 परिवार पंचकूला तथा सबसे अधिक 52224 फरीदाबाद में सामने आए हैं।
इन परिवारों की वैरीफिकेशन के बाद सभी परिवारों की मासिक आय 8 से 10 हजार रुपये सुनिश्चित किया जाना प्रस्तावित है। सरकार ने इसके लिए प्रत्येक बूथ पर पांच लोगों की एक कमेटी गठित की गई है। जिसका इंजार्च सरकारी अधिकारी बनाया गया है। कमेटी में कम्प्यूटर ऑपरेटर, वॉल्टियर, विद्यार्थी व उसी बूथ का निवासी सोशल वर्कर शामिल हैं। इंजार्च सहित कमेटी का प्रत्येक सदस्य चिह्नित किए गए परिवारों की अलग-अलग वैरीफिकेशन कर सरकार को देगी। कमेटी इंजार्च के अलावा कम्प्यूटर ऑपरेटर व सामाजिक कार्यकर्ता की सहमति के बाद ही परिवार को मुख्यमंत्री अन्तोदय योजना का पात्र माना जाएगा सालाना 25 हजार से कम आय वाले प्रदेश के सवा तीन लाख परिवारों में से 10 से अधिक परिवार रेवाड़ी के हैं।
जिनमें शहर रेवाड़ी के 2227 बावल के 215 व धारूहेड़ा 274 परिवारों के अलावा बावल ब्लॉक के 1909, डहीना ब्लॉक के 941, धारूहेड़ा ब्लॉक के 236, जाटूसाना ब्लॉक के 866, खोल ब्लॉक के 805, नाहड़ ब्लॉक के 984, रेवाड़ी ब्लॉक के 2460 परिवार शामिल हैं। हरियाणा में न्यूनतम मजदूरी 410 रुपए निर्धारित है। फिर भी यदि कोई परिवार 100 रुपए प्रतिदिन कमाता है तो आय सालाना 36 हजार रुपए बनती है। जिससे में प्रदेश में 25 हजार रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवारों का होना भले ही एक एक सपना लगता हो, परंतु प्रदेश में ऐसे परिवार सवा तीन लाख से ज्यादा है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार ने बैंक बैलेंस को आय मानकर मुख्यमंत्री अन्तोदय परिवार उत्थान योजना के लिए परिवारों का चयन किया है।
पहचाने गए परिवारों की हो रही है वैरीफिकेशन
भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने कहा कि रेवाड़ी में 25 हजार सालान आय वाले परिवारों की संख्या 10917 है। सरकार द्वारा गठित की गई बूथ लेवल कमेटियां द्वारा परिवारों की वैरीफिकेशन कर रही है। वैरीफिकेशन रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार मुख्यमंत्री अन्तोदय परिवार उत्थान योजना के तहत परिवारों के उथान के लिए कदम उठाएगी।
जिला गरीब परिवार
अंबाला 15001
भिवानी 13613
चरखी दादरी 5444
फरीदाबाद 52224
फतेहाबाद 6502
गुरुग्राम 21592
हिसार 15862
झज्जर 9559
जींद 14202
कैथल 13667
कुरुक्षेत्र 9080
करनाल 14824
महेंद्रगढ़ 10434
नूंह (मेवात) 22846
पलवल 17429
पंचकूला 4933
पानीपत 17805
रेवाड़ी 10917
रोहतक 14395
सिरसा 9630
सोनीपत 26818
यमुनानगर 10736
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS