एक्शन में बिजली मंत्री : फतेहाबाद में जेई और ग्रामीण बैंक के मैनेजर को किया चार्जशीट, जानें पूरा मामला

एक्शन में बिजली मंत्री : फतेहाबाद में जेई और ग्रामीण बैंक के मैनेजर को किया चार्जशीट, जानें पूरा मामला
X
बिजली मंत्री रणजीत सिंह सोमवार को फतेहाबाद में जिला पंचायत संसाधन केंद्र में लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने रतिया शहर में बिजली की व्यवस्था बहाल करने में लापरवाही बरतने पर बिजली विभाग के रतिया शहरी में कार्यरत जेई मनोज कुमार को चार्जशीट करने के निर्देश दिए हैं। बिजली मंत्री रणजीत सिंह जिला पंचायत संसाधन केंद्र में लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

इस दौरान रतिया निवासी हरमेश, देवराज की शिकायत थी कि 25 अप्रैल को तेज हवा और अंधड़ चलने से शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई, इसकी शिकायत बिजली विभाग से की गई। शहरी क्षेत्र में तैनात जेई मनोज कुमार ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस पर मंत्री रणजीत सिंह ने कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि लापरवाही बरतने के आरोप में जेई को चार्जशीट करें। एक अन्य मामले में केसू निवासी ढिंगसरा की शिकायत थी कि उसने भेड़ फार्म खोलने के लिए अप्लाई किया था, परन्तु बैंक कर्मियों ने कोई कार्यवाही नहीं की और उसके चक्कर कटवा रहे हैं। इस पर मंत्री ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर को चार्जशीट करने और बैंक के रिजनल मैनेजर को अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने बैठक में एक शिकायतकर्ता के न आने पर कड़ा संज्ञान लिया और कहा कि बैठक में जन परिवाद की शिकायत करने वाले व्यक्ति की आईडी आधार कार्ड सहित लगाई जाए और झूठी शिकायत करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाए। पिछली बैठक से लंबित टोहाना निवासी नरेश गुप्ता की शिकायत थी कि सहायक रजिस्ट्रार कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के कर्मचारियों ने मिलकर उसकी दुकान की गलत नाम से नीलामी कर दी। इस पर सहायक कॉ ऑपरेटिव के रजिस्ट्रार ने बताया कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ मुख्यालय ने चार्जशीट कर दी है। इस पर बिजली मंत्री ने कॉ ऑपरेटिव सोसायटी के मुख्यालय से आए संयुक्त रजिस्ट्रार योगेश शर्मा से दो साल तक मामला लंबित रखने का कारण सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और अगली बैठक में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ हुई चार्जशीट को प्रस्तुत करने को कहा।

गांव भूना निवासी ओम प्रकाश, धर्मचंद, अमित कुमार की शिकायत थी कि उसका रकबा टोहाना सब डिवीजन में आता है और इस पर कुछ लोगों भजन सिंह, सतवीर सिंह ने खाल पर कच्ची पुली का निर्माण कर रखा है, जिसके कारण उनके खाल में कचरा आदि फसता है। इस पर बिजली मंत्री ने अवैध पुलिया का निर्माण करने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। राजेंद्र कुमार वर्मा निवासी शेखुपुर सौत्र की शिकायत थी कि उसने बीएस ट्रैडर्स से पाइप ली थी लेकिन ट्रैडर्स ने उसे बिल नहीं दिया। इस पर डीईटीसी ने बताया कि बिल न देने की एवज में जीएसटी कानून के तहत फर्म पर 29110 रुपये का जुर्माना लगा दिया है। इस पर मंत्री ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि वे बीएस ट्रैडर्स के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें।

Tags

Next Story