फोन नहीं उठाने पर भड़के Power Minister रणजीत चौटाला, बिजली निगम के जेई को किया चार्जशीट

Jind News : बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) ने फोन रिसीव ना करने पर बिजली निगम के जेई को चार्जशीट (Chargesheet) करने के आदेश दिए है। साथ ही उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को चेताया की शिकायत मिलने पर उनका तुरंत प्रभाव से निदान करें। बैठक में उनके विभाग की शिकायत जीरो होनी चाहिए ।
जेल एवं बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला सोमवार को परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। गांव हैबतपुर निवासी असवीर ने बिजली निगम के खिलाफ शिकायत दी हुई थी। जिसकी समस्या भी सही थी। बीती रात बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला में समस्या को गंभीरता से लेते हुए विभाग के कार्यकारी अभियंता तथा जेई को फोन किया। दूसरी बार में कार्यकारी अभियंता ने फोन उठाया। जबकि जेई ने तीसरी बार भी फोन नहीं उठाया। सोमवार को जब शिकायत पर सुनवाई तो कार्यकारी अभियंता को चेतावनी दी गई। जबकि जेई जस्सर हुसैन को चार्जशीट करने के आदेश दिए।
परिवेदना समिति की बैठक में14 शिकायत की रखी गई थी। जिसमें 13 का निपटान कर दिया गया। जबकि 134ए के तहत हुए एडमिशन के मामले में छात्रों से ट्यूशन फीस वसूली के मामले में स्कूल के पिछले 2 साल के रिकॉर्ड को जचने के आदेश दिए गए हैं। सीटीएम मामले की जांच करेंगे। बैठक के दौरान जींद के विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा सफीदों के विधायक सुभाष देशवाल जुलाना के विधायक अमरजीत डांडा नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा डीसी डॉ मनोज कुमार एडीसी हरीश वशिष्ठ भाजपा के जिला प्रधान राजू मोर, जिला भाजपा महामंत्री डॉक्टर राज सैनी अन्य अधिकारी कर्मचारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- हिसार में प्रवासी मजदूर की ईटों से कुचलकर हत्या
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS