बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला बोले- बिश्नोई समाज के लोग अपने नाम के साथ जाट लगाएं

बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला बोले- बिश्नोई समाज के लोग अपने नाम के साथ जाट लगाएं
X
समारोह की अध्यक्षता कर रहे कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि चौधरी देवी लाल और चौधरी भजन लाल में राजनीतिक मतभेद जरूर थे लेकिन सामाजिक रूप से वे दोनों एक दूसरे को भाई मानते थे। आज उसी विरासत को चौधरी रणजीत सिंह ने आगे बढ़ाया।

हिसार : बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने गुरु जंभेश्वर महाराज के अवतार दिवस पर बिश्नोई मंदिर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए लोगों से गुरु जंभेश्वर द्वारा बताए गए 29 नियमों का पालन करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को खराब करता जा रहा है। नशा जिंदगी लेकर ही जाता है। कई बार तो छोटी उम्र में ही यह जान ले लेता है। उन्होंने कहा किसी समय पंजाब के साथ लगते सिरसा जिले में सबसे ज्यादा नशा किया जाता था लेकिन वहां पर कंट्रोल हुआ है।बिजली मंत्री ने बिश्नोई समाज के लोगों से अपील की कि वे अपने नाम के साथ जाट बिश्नोई लगाएं क्योंकि जाट समाज से ही बिश्नोई समाज निकला है।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि चौधरी देवी लाल और चौधरी भजन लाल में राजनीतिक मतभेद जरूर थे लेकिन सामाजिक रूप से वे दोनों एक दूसरे को भाई मानते थे। आज उसी विरासत को चौधरी रणजीत सिंह ने आगे बढ़ाया। अब चौधरी देवीलाल तथा चौधरी भजनलाल के बेटे एक साथ एक मंच पर हैं।

उन्होंने कहा कि नशा गंभीर मुद्दा है। नशा रोकने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा मां-बाप को चाहिए कि बचपन में ही बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक करें। अगर नशे से दूर रहने की बात बच्चों के दिमाग में डाली जाएगी तो वे बड़े होकर भी नशे से दूर रहेंगे। बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छे संस्कार देना चाहिए।

Tags

Next Story