बिजली किल्लत होगी दूर : वर्षों के संघर्ष के बाद देवास में बनेगा 33 केवी का सब स्टेशन, 20 गांव को मिलेगा लाभ

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
क्षेत्र के गांव देवास में बनने वाले 33 केवी के बिजली सब स्टेशन का रास्ता साफ हो गया है। सब स्टेशन की सभी कागजी कार्यवाही भी पूरी हो गई है। जल्द ही सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होगा। बता दें कि गांव देवास के ग्रामीण करीब पिछले 15 साल से गांव में सब स्टेशन बनाने की मांग कर रहे थे। कई वर्षों से ग्रामीण कई बार सरकार को सब स्टेशन प्रस्ताव भी लिखकर भी चुके थे, लेकिन सब स्टेशन की मंजूरी नहीं मिल पा रहा थी।
करीब तीन साल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देवास में बनने वाले सब स्टेशन को मंजूर किया था, लेकिन यह योजना फाइलों में दब जाने के चलते इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। सब स्टेशन की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं। अब पिछले सप्ताह पटवारी व गिरदावर की ओर जमीन की पैमाईश का काम भी पूरा कर दिया गया है। इससे जल्द ही सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होगा। सब स्टेशन बनने से करीब 20 गांवों को लाभ पहुंचेगा।
एक वर्ष में होगा बनकर तैयार
निगम अधिकारियों की मानें तो ग्रामीणों को लो-वॉल्टेज आपूर्ति की समस्या से भी राहत मिलेगी और बिजली आपूर्ति में भी सुधार होगा। बिजली निगम अधिकारियों की योजना है कि जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को परवान चढ़ाया जाए। इन गांवों में बिजली वोल्टेज में भी सुधार आएगा। एक सब स्टेशन करीब डेढ़ एकड़ जमीन में बनना है। करीब एक साल में यह सब स्टेशन बनकर तैयार होने की उम्मीद है।
शहर के पानी बंद की चेतावनी के बाद शुरू हुई कार्यवाही
ग्रामीण करीब 15 सालों से सब स्टेशन बनाने की मांग कर रहे थे। सीएम की घोषणा के बाद सब स्टेशन के निर्माण कार्य में देरी को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष था। इसको लेकर कई बार गांव में पंचायत भी आयोजित की गई। कई बार विधायक व सांसद से भी ग्रामीण मिले। करीब एक वर्ष पहले ग्रामीणों ने सब स्टेशन बनाने की मांग को लेकर बवानियां पावर हाउस में तालाबंदी भी की थी। वहीं दो महीने पहले ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन को महेंद्रगढ़ शहर का पानी बंद करने की चेतावनी दी थी। जिसके निगम के अधिकारी ने सब स्टेशन की कागजी कार्यवाही पूरी की है।
सब स्टेशन में बनाए जाएंगे चार फीडर
कंस्ट्रेशन एसडीओ विकासदीप ने बताया कि सब स्टेशन की सभी कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी है। मई-2023 तक इनका निर्माण पूरा हो जाएगा। नांगल मोहनपुर से 13.5 किलोमीटर की लाइन बिछाकर यहां बिजली पहुंचाई जाएंगी। वहीं चार फीडर के माध्यम से आसपास के गांवों में बिजली सप्ताई की जाएगी। देवास सब स्टेशन से देवास डीएस 11 केवी का फीडर, चितलांग एपी व सुरजनवास एपी व वाटर सप्लाई देवास के लिए फीडर बनाएं जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS