कड़ाके की ठंड में ठप हो रही बिजली आपूर्ति, बिजली बिना रात को नहीं हो पाती सिंचाई

कड़ाके की ठंड में ठप हो रही बिजली आपूर्ति, बिजली बिना रात को नहीं हो पाती सिंचाई
X
कस्बा महम के भिवानी रोड के साथ लगते खेतों में बिजली की लाइन पर रात के समय बिजली आपूर्ति ठप रहने से किसान परेशान हैं। क्योंकि बिजली ठप रहने से किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे।

महम। कस्बा महम के भिवानी रोड के साथ लगते खेतों में बिजली की लाइन पर रात के समय बिजली आपूर्ति ठप रहने से किसान परेशान हैं। क्योंकि बिजली ठप रहने से किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे। अत्यधिक ठंड की वजह से लाइन नहीं चल पा रही। ढेर पान्ना, गोयत पान्ना, ईमलीगढ़ व किशनगढ़ समेत महम शहर के अन्य किसान रात को खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए जाते हैं। ज्यादातर किसानों के पास बिजली से चलने वाले ट्यूबवैल हैं। लेकिन रात को अधिक सर्दी की वजह से लाइन नहीं चल पाती।

आधी लाइन को चालू रखने के लिए खेतों की लाइन बंद कर दी जाती है। जिससे सिंचाई का काम बीच में रुक जाता है। खेतों की सिंचाई न होने से परेशान किसान बुधवार को महम स्थित बिजली निगम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिजली निगम अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों ने एसडीओ से मुलाकात करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। बिजली घर में मौजूद बिजली कर्मचारियों ने किसानों ने बताया कि उनका रात का शेड्यूल बदलकर उनको 31 जनवरी तक दिन के समय बिजली दी जाए, ताकि खेतों की सिंचाई का काम पूरा किया जा सके। बिजली कर्मियों ने उनकी बात को ध्यान से सुना और एसडीओ से मिलकर उनकी समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

Tags

Next Story