दीपावली पर बिजली नहीं होगी गुल, 10 लाख यूनिट अतिरिक्त सप्लाई

दीपावली पर बिजली नहीं होगी गुल, 10 लाख यूनिट अतिरिक्त सप्लाई
X
बिजली निगम के अधिकारियों ने प्लानिंग तैयार कराकर काम शुरू करा दिया है। कहीं पर भी फाल्ट आते ही स्पॉट पर रिजर्व ट्रांसफार्मर भेजकर बिजली आपूर्ति बहाल कराई जाएगी। शाम के समय कट लगने पर मेंटेनेंस के लिए टीम रिजर्व रखी जाएगी। पहले से ही तैयारियां करते हुए टीमें मेंटेनेेंस वर्क में जुटी हुई हैं। वहीं, दीपावली के दिन भी रात को 12 बजे तक बिजली कर्मचारी विशेष ड्यूटी में रहेंगे।

रोहतक : दीपावली के दौरान शहर में बिजली की बत्ती गुल नहीं होगी। विशेष योजना के तहत दीपावली के दस दिन पहले और दस दिन बाद 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। बिजली की 10 लाख अतिरिक्त यूनिट लोगों को सप्लाई की जाएगी। इस दौरान किसी प्रकार का कट नहीं लगेगा। योजना को सिरे चढ़ाने के लिए निगम ने हर डिविजन में ट्रांसफार्मर बैंक भी बनाए हैं। बिजली निगम के अधिकारियों ने प्लानिंग तैयार कराकर काम शुरू करा दिया है। कहीं पर भी फाल्ट आते ही स्पॉट पर रिजर्व ट्रांसफार्मर भेजकर बिजली आपूर्ति बहाल कराई जाएगी। शाम के समय कट लगने पर मेंटेनेंस के लिए टीम रिजर्व रखी जाएगी। पहले से ही तैयारियां करते हुए टीमें मेंटेनेेंस वर्क में जुटी हुई हैं। वहीं, दीपावली के दिन भी रात को 12 बजे तक बिजली कर्मचारी विशेष ड्यूटी में रहेंगे। साथ ही अगर फिर भी कोई ट्रांसफार्मर में अचानक कोई कमी आती है तो उसके लिए मोबाइल ट्रांसफार्मर का भी इंतजाम किया गया है।

दीपावली के दिन यदि किसी क्षेत्र में अचानक फाल्ट आ भी गया तो बिजली कर्मचारी उसे तुरंत ठीक करेंगे। इस दिन रात को 12 बजे तक कर्मचारियों की स्पेशल ड्यूटी दो से तीन शिफ्टों में लगाई जाएगी। इसके अलावा बिजली निगम की ओर से एसई कार्यालय के सामने स्पेशल कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। यदि किसी एरिया में दिक्कत होगी तो कंट्रोल रूम के शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

दीपावली पर लोग अपने घरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाते हैं। यही वजह है की बाजार में ऐसे बढ़़कर एक रंगीन लड़ी मौजूद हैं। बाजार में चीनी लड़ी की भरमार है। इनकी रोशनी अधिक होती है इसलिए बिजली की खपत ज्यादा होती है। इस वजह से बिजली निगम पर लोड बढ़ जाता है।

अधिकारियों का दावा है कि दिवाली पर्व पर शहरवासियों को 24 घंटे बिजली सप्लाई देने की तैयारी है। चिह्नित स्थानों पर पुरानी केबल बदलकर नई केबल लगाई जा रही है। दिवाली पर्व पर सामान्य दिनों की अपेक्षा 10 फीसदी अधिक बिजली खपत होने का दावा किया। जिले में सामान्य दिनों में करीब 50 लाख यूनिट बिजली खपत होने का दावा किया गया है।

इन अहम बिंदुओं पर किया फोकस : टीम उन लाइनों का मेंटेनेंस कर रही है जिनमें ज्यादा फॉल्ट की शिकायत रहती है या फिर वो कुछ खराब और जर्जर हैं। इसके साथ जिन जगह पर लाइनों में पेड़ हैं, उन पेड़ों की छंटाई का काम तेजी से किया जा रहा है। इन पेड़ों की वजह से न सिर्फ लाइन फॉल्ट होती है, बल्कि बिजली सप्लाई भी ठप हो जाती है और वोल्टेज भी डाउन हो जाता है। पुराने हो चुके ट्रांसफॉर्मर को भी बदला जा रहा है, ताकि ज्यादा लोड पड़ने पर ट्रांसफार्मर जले नहीं।

ओवरलोडिंग फीडरों का हो रहा मेंटेनेंस

त्योहारी सीजन को देखते हुए प्लानिंग बनाकर टीमों को अलर्ट कर दिया है। 4 टीमें बनाकर उन्हें अलर्ट कर दिया गया है। दूसरी ओर दीपावली पर बिजली की खपत काफी बढ़़ जाती है। इसलिए 10 लाख अतिरिक्त यूनिट का प्रबंध किया गया है। सभी ट्रांसफार्मर, फ्यूज व जंपर की विशेष मरम्मत की गई है। बिजली की कोई कमी उपभोक्ताओं को नहीं होने दी जाएगी। यदि कोई फाल्ट आया तो उसे तुरंत ठीक किया जाएगा। इसके अलावा स्पेशल कंट्रोल रूम नंबर के फोन पर भी शिकायत की जा सकती है। - अशोक यादव, एसई बिजली निगम, रोहतक

Tags

Next Story