चुनाव : महम में प्रदीप ढाका सर्वसम्मति से बने बार एसोसिएशन प्रधान, आठवीं बार लेंगे प्रधानी की शपथ

चुनाव :  महम में प्रदीप ढाका सर्वसम्मति से बने बार एसोसिएशन प्रधान, आठवीं बार लेंगे प्रधानी की शपथ
X
अब सचिव पद के लिए वरूण वर्मा, मोनू मल्होत्रा व रविकांत तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। मंगलवार को नामांकन वापस लेने का दिन है। चुनाव 6 नवंबर को होना है।

हरिभूमि न्यूज : महम

बार एसोसिएशन चुनाव (Bar Association Election) के लिए नामांकन के अंतिम दिन प्रधान व उपसचिव के लिए एक-एक नाम ही आए। जिसके कारण चुनाव अधिकारी एडवोकेट संदीप बंसल द्वारा प्रधान पद के लिए एडवोकेट प्रदीप ढाका को प्रधान व एडवोकेट ममता को उपसचिव घोषित कर दिया गया। ढाका को आठवीं बार एसोसिएशन की प्रधानी मिली।

चुनाव अधिकारी ने बताया कि 26 अक्टूबर को बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन भरने व उनकी जांच करने का दिन था, जिसमें प्रधान पद के लिए प्रदीप ढाका का ही नामांकन आया। जिसे सर्वसम्मति से प्रधान घोषित किया गया। उपसचिव ममता को सर्वसम्मति से चुना गया। उपप्रधान के लिए प्रवीन कुमारी अहलावत व धमबीर सिंह के नाम से नामांकन भरे गए हैं। इसी प्रकार सचिव पद के लिए वरूण वर्मा, मोनू मल्होत्रा व रविकांत तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। मंगलवार को नामांकन वापस लेने का दिन है। चुनाव 6 नवंबर को होना है।

दूसरे गुट को मिलती रही है लगातार हार इसलिए नहीं भर सके दूसरा फार्म

ढाका को सर्वसम्मति से प्रधान चुने जाने का मुख्य कारण यह भी है कि दूसरे गुट द्वारा जब भी प्रदीप ढाका या उसके समर्थित उम्मीदवार के समक्ष चुनाव लड़ा लगभग हार का सामना करना पड़ा। इसी कारण दूसरे गुट के किसी भी व्यक्ति ने अबकी बार नामांकन नहीं भरा।

प्रदीप विरोधी गुट की सचिव पद पर नजर

बताया जा रहा है कि प्रदीप विरोधी गुट की सचिव पद पर नजर है। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है कि प्रदीप विरोध गुट ने सचिव पद पर बाजी मारी है। उसके बाद पूरे साल प्रधान व सचिव के बीच खींचतान रही है।

Tags

Next Story