Pradhan Mantri Awas Yojana : गरीबों को नहीं मिल रही आशियाना बनाने के लिए सहायता राशि

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को सहायता राशि नहीं मिलने पर नाराज महिलाओं व बुजर्गों ने सोनीपत जिला उपायुक्त कार्यालय के गेट पर रोष प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार प्रदीप को मांगों का ज्ञापन सौंपा है और जल्द मांगे पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन करने आए लोगों ने कहा सहायता राशि नहीं मिलने से वह सर्दियों में भी रात खुले में बिताने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि पीएम आवास की किस्त का पैसा उनके खाते में अभी तक नहीं पहुंचा है जिस कारण उनके आवासों का निर्माण अधर में लटक गया है।
वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों को तहसीलदार प्रदीप ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का जल्द समाधान किया जाएगा मामले की जांच की जाएगी। यदि लोग पात्र होंगे तो आवास की किस्त जल्द ही दिलाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS