प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: 31 दिसंबर तक करवाया जा सकेगा पंजीकरण

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: 31 दिसंबर तक करवाया जा सकेगा पंजीकरण
X
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मौजूदा ऋणी किसान 24 दिसंबर से पहले संबंधित बैंक शाखाओं में अपेक्षित घोषणा पत्र प्रस्तुत करके संबंधित सीजन के लिए विकल्प ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मौजूदा ऋणी किसान 24 दिसंबर से पहले संबंधित बैंक शाखाओं में अपेक्षित घोषणा पत्र प्रस्तुत करके संबंधित सीजन के लिए विकल्प ले सकते हैं। मौजूदा रबी सीजन में गेहूं, जौ, सरसों, चना व सूरजमुखी फसलों का बीमा करवाने के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। उपायुक्त जगदीश शर्मा ने बताया कि यह योजना सभी किसानों के लिए वैकल्पिक है। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा मौजूदा रबी सीजन में गेहूं, जौ, सरसों, चना व सूरजमुखी फसलों का बीमा किया जा रहा है।

किसान का प्रीमियम बीमित राशि का 1.50 प्रतिशत गेहूं, जौ, सरसों, चना व सूरजमुखी फसलों के लिए तथा शेष प्रीमियम राशि का भुगतान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। ओलावृष्टि, जलभराव व आसमानी बिजली से खड़ी फसल में नुकसान होने पर क्लेम खेत स्तर पर देय होगा। फसल कटाई के 14 दिनों के अंदर फसल में नुकसान होने पर भी क्लेम खेत स्तर पर देय होगा। गांव में किसी फसल की औसत पैदावार पूर्व निर्धारित पैदावार से कम होने पर क्लेम गांव के सभी बीमित किसानों को मिलेगा।

मौजूदा ऋणी किसान 24 दिसंबर से पहले संबंधित बैंक शाखाओं में अपेक्षित घोषणा पत्र प्रस्तुत करके संबंधित सीजन के लिए विकल्प ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई किसान पहले नियोजित फसल को बदलता है तो उसे बैंक में अंतिम तिथि से कम से कम दो दिन पहले संबंधित बैंक में फसल बदलाव के लिए सूचित करना होगा। गैर ऋणी किसान फसल बीमा करवाने के लिए बीमा कंपनी के प्रतिनिधि, एजेंट, सीएससी सेंटर अथवा बैंक शाखा में संपर्क करें। इसके अतिरिक्त किसान अपनी फसल का बीमा राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल के माध्यम से स्वयं भी कर सकता है।

ये है बीमित राशि और प्रीमियम

रबी 2022 फसलों के बीमा करवाने हेतु देय प्रीमियम एवं बीमित राशि निर्धारित की गई है। किसान की गेहूं की फसल पर प्रति एकड़ 28665.53 रुपये बीमित राशि है, इसके लिए किसान को 429.98 रुपये का प्रीमियम देना होगा। जौ फसल के लिए 18742.63 रुपये बीमित राशि है जबकि 281.14 रुपये प्रीमियम है। सरसों फसल के लिए बीमित राशि 19293.81 रुपये व प्रीमियम राशि 289.41 रुपये, चना फसल के लिए बीमित राशि 14332.36 रुपये व 214.99 रुपये प्रीमियम राशि तथा सूरजमुखी फसल के लिए बीमित राशि 18742.63 रुपये तथा प्रीमियत 281.14 रुपये निर्धारित किया गया है।

Tags

Next Story