प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना : पक्का घर बनाने का सपना साकार करेगी सरकार, इन्हें मिलगा लाभ

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना : पक्का घर बनाने का सपना साकार करेगी सरकार, इन्हें मिलगा लाभ
X
योजना के तहत प्रत्येक मकान के लिए कुल एक लाख 38 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

नूंह : उपायुक्त अजय कुमार ने पात्र लोगों से सरकार की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत पात्र लोगों को स्वयं का पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि योजना के तहत प्रत्येक मकान के लिए कुल एक लाख 38 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के उन लोगों को योजना का लाभ दिया जाता है, जो अपना खुद का पक्का घर बनाना चाहते है। लेकिन आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने की वजह नहीं बना पाते। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के कमज़ोर वर्गों के लोगों को स्वयं का पक्का घर बनाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा गरीब लोगो के स्वयं का पक्का बनाने का सपना साकार करना है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पक्का शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रूपये की सहायता भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीएमएवाईजी आवास के लिए 1418 का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से 280 आवेदनों का सर्वे कर पहली किस्त प्रदान कर दी गई। बाकि का सर्वे एक सप्ताह के अंदर-अंदर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार से लक्ष्य प्राप्त होने पर इन लाभार्थियों को मकान निर्माण के लिए प्रथम किस्त जो कि प्रत्येक के लिए 45 हजार रुपये जारी की जाएगी।

Tags

Next Story