किसान आंदोलन में भाग लेने जा रही मजदूर मुक्ति मोर्चा की प्रधान की सड़क हादसे में मौत

किसान आंदोलन में भाग लेने जा रही मजदूर मुक्ति मोर्चा की प्रधान की सड़क हादसे में मौत
X
हादसा फतेहाबाद के फोरलेन माजरा रोड बाईपास पर हुआ। किसान आंदोलन में भाग लेने जा रही पंजाब के मानसा जिले से मजदूर मुक्ति मोर्चा की महिला प्रधान मलकीत सिंह रविवार देर रात को लंगर पंडाल में जाने के लिए सड़क पार कर रही थी।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद। किसान आंदोलन में भाग लेने जा रही पंजाब निवासी एक महिला की फतेहाबाद में सड़क हादसे में मौत होने का समाचार है। मृतक महिला मजदूर मुक्ति मोर्चा की प्रधान थी।

हादसा उस समय हुआ जब 60 वर्षीय मलकीत कौर रविवार रात को लंगर पंडाल में लाने के लिए सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान सिरसा की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर दे मारी।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा फतेहाबाद के फोरलेन माजरा रोड बाईपास पर हुआ। किसान आंदोलन में भाग लेने जा रही पंजाब के मानसा जिले से मजदूर मुक्ति मोर्चा की महिला प्रधान मलकीत सिंह रविवार देर रात को लंगर पंडाल में जाने के लिए सड़क पार कर रही थी।

इसी दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर दे मारी। हादसे में गंभीर रूप से घायल मलिा को फतेहाबाद के निजी अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ सुरेन्द्र कम्बोज टीम के साथ अस्पताल में पहुंचे लेकिन परिवार के लोगों ने पार्टी के फैसले से पहले पोस्टमार्टम की कार्रवई शुरू करवाने से इंकार कर दिया।

मलकीत कौर के बेटे प्रहलाद ने बताया कि उसकी मां पंजाब में मजदूर मुक्ति मोर्चा की प्रधान है और सीपीआई की सदस्य है। वह पिकअप गाड़ी में सवार होकर दिल्ली आंदोलन में भाग लेने जा रही थी। उनका जत्था रविवार को फतेहाबाद में रूका था और यहीं पर लंगर की व्यवस्था की गई थी। मलकीत कौर जब पंडाल में जाने के लिए सड़क पार कर रही थी तो एक कार ने उन्हें टक्कर दे मारी जिससे उनकी मौत हो गई।

Tags

Next Story