प्रकाश पर्व : पानीपत में 2 लाख लोगों के लिए पंडाल तैयार, सुरक्षा में 1300 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, हैवी ट्रैफिक बैन, इस रूट को फॉलो करे संगत

प्रकाश पर्व : पानीपत में 2 लाख लोगों के लिए पंडाल तैयार, सुरक्षा में 1300 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, हैवी ट्रैफिक बैन, इस रूट को फॉलो करे संगत
X
हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या शनिवार को पूरा पानीपत शहर दीपावली की तरह जगमग होगा। पूरे शहर की सरकारी और गैर सरकारी इमारतों पर रंग बिरंगी लाइटें लगाई जाएंगी।

पानीपत। हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर पानीपत में 24 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम का अभी से लोगों में जबरदस्त उत्साह है। शुक्रवार की सुबह बड़ी संख्या में लोगों ने जीटी रोड से लेकर आयोजन स्थल तक सफाई अभियान चलाया। वहीं करनाल के सांसद संजय भाटिया, पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज और उपायुक्त सुशील सारवान ने जहां स्वच्छत अभियान में भाग लिया

संगत हर तरह की सुविधाएं प्रदान करेंगे-सांसद संजय भाटिया

सफाई अभियान की अगुवाई कर रहे करनाल के सांसद संजय भाटिया ने कहा कि आज बड़ी संख्या में पानीपतवासी पहुंचे और श्रद्धाभाव से सफाई अभियान चलाया। यहां पहुंचने वाली संगत को किसी तरह की कोई परेशानी न आए, इसके लिए पूरजोर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशानिर्देशानुसार पानीपत प्रशासन से लेकर समस्य शहरवासी व प्रदेश के अलग-अलग शहरों से पहुंचे लोग योगदान कर रहे हैं। यह ऐतिहासिक मौका है जब इतना बड़ा समागम पानीपत में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाया जाएगा, इसके लिए तैयारियां जारी है। संगत को समागम स्थल तक पहुंचने के लिए कम से कम चलना पड़े, इसके लिए नजदीक ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है।


24 अप्रैल को पानीपत में मनाए जा रहे गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश उत्सव के लिए सजाया जा रहा भव्य पंडाल।

प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर दीपावली की तरह जगमग होगा पानीपत

हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या शनिवार को पूरा पानीपत शहर दीपावली की तरह जगमग होगा। पूरे शहर की सरकारी और गैर सरकारी इमारतों पर रंग बिरंगी लाइटें लगाई जाएंगी। वहीं उपायुक्त सुशील ने बताया कि समागम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य व राजनीतिक दलों से जुड़े राजनेता व देश और विदेश से संगत पहुंचेगी। 25 एकड़ में डेढ़ से 2 लाख संगत के बैठने के लिए पंडाल तैयार किया गया है। जबकि समागम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मुफ्त मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टरों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। समागम में आने वाली संगत भी कई तरह की मुफ्त मेडिकल जांच करवा सकती हैं। यहां दवाई भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विश्वविख्यात रागी और ढाडी भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे। रागी भाई चमनजीत सिंह जी लालए भाई बलविंदर सिंह रंगीला जीए भाई दविंदर सिंह सोढ़ी जीए भाई गगनदीप सिंह श्रीगंगानगर वालेए ढाडी भाई निर्मल सिंह नूर जी कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे।

85 स्लाइड में प्रदर्शित की जाएगी सिख गुरुओं की प्रदर्शनी

पानीपत में कार्यक्रम स्थल पर दिखाई जाने वाली सिख गुरुओं की प्रदर्शनी की अगुवाई कर रहे एचसीएस गगनदीप सिंह ने बताया कि पिछले एक महीने से इस प्रदर्शनी की तैयारी की जा रही है। इसमें सिख गुरुओं के त्याग व बलिदान से जुड़ी 85 स्लाइड्स को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें गुरु नानक देव से लेकर बाबा बंदाबहादुर तक के इतिहास को दिखाया जाएगा। हमारी आने वाली पीढियां गुरुओं के त्याग और बलिदान का अनुसरण करेंए इसको ध्यान में रखते हुए स्लाइड्स को तैयार किया गया है। इस प्रदर्शनी को उन्होंने प्रोफेशनल होकर ही नहीं बल्कि भावनात्मक तौर पर जुड़कर भी तैयार किया है।

पानीपत में 24 अप्रैल के तडके से हैवी ट्रैफिक की एंटी बंद रहेगी

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुरू श्री तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर पानीपत पुलिस की और से पुख्ता प्रबंध किये गए है। वहीं 24 अप्रैल को सुबह 5 बजे से देर रात तक पानीपत में बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस अधीक्षक शशांक सावन ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के आसपास 20 स्थानों पर नाके लगाए गए हैं। वहीं वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था उत्सव स्थल के सामने सैक्टर 13/17 में दशहरा ग्राउंड में कि गई है। पार्किग को 7 जोन में बाटा गया है। वाहनों को पार्किंग में केटेगरी वाइज अलग-अलग सैक्टर में प्रवेश दिया जाएगा।

इस रूट को फॉलो करें

कार्यक्रम में सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर 8 पर्यवेक्षण अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही 21 इंस्पेक्टर सहित 1271 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। एसपी शशांक ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए जीटी रोड पर करनाल की ओर से आने वाले वाहनों को टोल प्लाजा के बाद जीटी रोड पर सैक्टर 13/17 कट से एंट्री दी जाएगी। यहां से करीब 200 मीटर आगे दाहिनी और मुड़कर उत्सव स्थल के सामने पार्किग में प्रवेश करें। जबकि सोनीपत, गोहाना, जींद व पानीपत शहर की ओर से आने वाले वाहन को जीटी रोड पर सैक्टर 13/17 कट से उत्सव स्थल के सामने पार्किंग में प्रवेश करें।

जबकि बरसत रोड, नूरवाला की और आने वाले वाहन बरसत चुंगी से सैक्टर 13/17 वाली रोड से होते हुए उत्सव स्थल के सामने पार्किग में प्रवेश करें। इधर, करनाल की ओर से प्रकाश पर्व उत्सव में आने वाले वाहनो को जीटी रोड टोल प्लाजा पर किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े इसके लिए आने की 6 नंबर लाईन व जाने के लिए 17 नंबर लाइन को रखा गया है। निधारित लाईन का प्रयोग करें। दूसरी ओर, सम्मानित संतों के वाहनों के लिए अलग से रूट व पार्किंग बनाई गई है। वहीं यातायात व्यवस्था को निर्बाध रूप से चलवाने के लिए उत्सव स्थल के आस पास व विभिन्न मार्गों एवं जीटी रोड सहित अन्य चौक चौराहों पर यातायात पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

Tags

Next Story