Navratri : नवरात्रि पर पहाड़ी माता मंदिर में प्रसाद का चढ़ावा नहीं होगा, कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन

हरिभूमि न्यूज, लोहारू
सात अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि के दौरान पहाड़ी माता मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा के साथ साथ कोविड-19 को देखते हुए प्रशासन चौक चौबंद व्यवस्था करने की तैयारी कर रहा है। इस बार श्रद्धालु नवरात्रि के दौरान माता के दर्शन तो कर सकेंगे लेकिन प्रशासन ने कोविड महामारी को लेकर सावधानी के तौर पर मंदिर में प्रसाद या अन्य चढ़ावा पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।
एसडीएम जगदीश चंद्र नवरात्रा पहाड़ी मेला की तैयारियों को लेकर स्थानीय कार्यालय में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। एसडीएम ने उपतहसीलदार कम रिसीवर अशोक कुमार को मेले के दौरान व्यापक स्तर पर प्रबंध करने के लिए निर्देश ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। एसडीएम ने बिजली निगम अधिकारी जयप्रकाश को बिजली की समुचित व्यवस्था करने, जनस्वास्थ्य विभाग के अनिल कुमार पीने के पानी व्यवस्था करने, लोक निर्माण विभाग के सुशील कुमार को सड़क मार्ग और रास्तों को दुरुस्त करने और डीएसपी अरविंद दहिया को सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने मेले के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एसएमओ डॉ गौरव चतुर्वेदी को निर्देश दिए। एसडीएम जगदीश चंद्र ने कहा कि पहाड़ी माता मंदिर के आसपास इस बार अस्थाई दुकानों पर रोक लगाकर श्रद्धालुओं के आने जाने की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। एसडीएम जगदीश चंद्र ने बताया कि मेले के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराई जाए और मेले के दौरान प्रसाद व चढ़ावा पर पूर्णतया रोक लगाई जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS